सेवाजोहार (डिंडोरी) :– शहर के प्रतिष्ठित संस्थानों में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य आर एस उलाड़ी ने बताया कि विद्यालय में 12वीं का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम पिछले वर्ष की भांति शत प्रतिशत है। छात्रा ऐशना जैन ने 90% अंको के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। वीरेंद्र सोनी ने 84%, एवं अंशिका द्विवेदी ने 83.6% अंको के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने इस सफलता के लिए सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
केंद्रीय विद्यालय में अभी केवल विज्ञान संकाय की पढ़ाई चल रही है। अभिभावकों की मांग है कि यहां कला एवं वाणिज्य संकाय भी जल्द शुरू होना चाहिए जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा शहर में ही उपलब्ध हो सके।