शिविर के संबंध में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को दिए गए निर्देश
सेवाजोहार (डिंडोरी):- अपर कलेक्टर सरोधन सिंह की अध्यक्षता में 26 मई को वनग्राम चाड़ा में आयोजित होने वाली “विशाल स्वास्थ्य शिविर” के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में संयुक्त कलेक्टर भारती मेरावी, एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन, एसडीएम बजाग आरपी तिवारी, सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर भारती मेरावी ने बताया कि 26 मई 2024 दिन रविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक स्वास्थ्य शिविर किया जाएगा। जिसमें समनापुर, बजाग, करंजिया से आने वाला आने वाले हितग्राहियों को विकासखंडवार दो-दो काउंटर अलग-अलग स्थान पर लगाए जाएंगे। इस शिविर में अरविंदो महाविद्यालय इंदौर की 45 सदस्यीय टीम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगी। इस शिविर का आयोजन डिंडोरी जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर बैगाचक क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की उद्देश्य से किया जा रहा है। जिसमें कैंसर, स्तन कैंसर, मुंह का कैंसर, हृदय रोग, मूकबधिर, कटे फटे होठ सहित अन्य समस्त गंभीर बीमारी और महिलाओं से संबंधित बीमारियों का नि:शुल्क ईलाज होगा।
जिसके लिए आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और महिला बाल विकास विभाग को तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देशित किया गया। संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि कि कैंप का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किया जाए। जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया जा सके। साथ ही शासकीय कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य समस्याएं होने पर कैंप के तहत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कैंप का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलना चाहिए इसलिए अभी से तैयारी करें।
बैठक में अधिकारियों को शिविर के लिए आवश्यक सभी तैयारियां समय पूर्व पूरी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही भोजन व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, शौचालय आदि के लिए अलग अलग अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपा गया है।