सेवाजोहार (डिंडोरी):- 18.2.24 को सीजी वन विभाग के साथ एक सफल संयुक्त अभियान में सांभर में अवैध शिकार में शामिल तीन शिकारियों को पकड़ा गया। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर बैहर न्यायालय में कानूनी कार्यवाही पूर्ण की गई। फील्ड डायरेक्टर कान्हा के मार्गदर्शन में समनापुर, खापा बफर रेंज, भैसनघाट कोर और रेंगाखार रेंज की टीमें सी.जी. सहायक निदेशक मलाजखंड के नेतृत्व में वन विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अपराधियों को अब न्याय का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें बैहर जेल भेज दिया गया है।