सेवाजोहार (डिंडोरी):– दिनांक 23.02.2024 को पुलिस अधीक्षक अखिलपटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के निर्देशन पर शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ढंग से दुरूस्त किये जाने के लिये थाना परिसर यातायात में कार्यपालिक दण्डाधिकारी डिंडोरी रामबाबू देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) डिंडोरी के.के. त्रिपाठी, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी एवं थाना प्रभारी यातायात सुभाषचन्द्र उइके की उपस्थिति में व्यापारी संघ डिंडोरी की मीटिंग आयोजित की गयी । मीटिंग में उपस्थित व्यापारियों को दुकानें फुटपाथ के अंदर लगाये जाने एवं दुकान में आने वाले ग्राहकों के वाहनों को रोड से नीचे फुटपाथ पर लगवाने की समझाईश दी गयी । साथ ही दुकानों में सामान खाली करने आने वाले भारी वाहनों को रात्री 09.00 बजे से प्रातः 09.00 बजे के बीच बुलवाया जाकर सामान खाली करवाने के निर्देश दिये गये । मीटिंग के दौरान व्यापारी संघ द्वारा दिये गये सुझाव एवं समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गयी । मीटिंग में कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय द्वारा नगर परिषद डिण्डौरी को शहर की मुख्य सडकों में सीमा निर्धारित किये जाने बावत् बनायी जाने वाली सफेट पट्टी को 02 दिवस के भीतर दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये । डिंडोरी पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिये कर्तव्यबद्ध होकर वाहन चालको से यातायात नियमों का पालन कर स्वयं व दूसरो को सुरक्षित रखने की अपील करती है ।