गिरफ्तारी की लटक रही तलवार ?
सेवाजोहार (डेस्क):- जब से डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके जो वर्तमान में सिवनी जिला में पदस्थ हैं,उनके खिलाफ करोड़ो रूपये की हेराफेरी मामले में मामला 420,409,34 की धारा के तहत दर्ज किया है तभी से सिवनी जिला के सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके अपने कार्यालय आना बंद कर दिए है। सूत्र बताते है सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके को अब चिंता अपनी जमानत की सताने लगीं हैं,जिसके लिए वे यहाँ वहाँ दौड़ लगा रहे हैं। सिवनी जिला के सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी भी अब दबी जुबान से साहब के द्वारा डिंडोरी जिले में किये गए काले कारनामे की चर्चा करने लगे हैं।
डिंडोरी जिला की पुलिस कभी भी सिवनी जिला के लिए रवाना हो सकती हैं,यही नहीं सिविल ड्रेस में भी डिंडोरी पुलिस सहायक आयुक्त पर नजर बनाने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर चुकी है। हालांकि जितनी धड़कन सिवनी जिला के सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके की एफआईआर दर्ज होने के बाद बढ़ी हुई है उससे कही ज्यादा डिंडोरी जिले में सहायक आयुक्त के उन करीबियों की जान सूख रही है जिनके खाते में लाखों रुपये ट्रांजेक्शन किये गए थे।
डिंडोरी कोतवाली पुलिस बारीकी से समस्त दस्तावेजों का अध्ययन करने में जुटी हुई है ताकि जिन जिन लोगों के खातों में सरकारी राशि गई हैं उनसे क्रॉस पूछताछ भी किया जा सके।