सेवाजोहार (डिंडोरी) :- आदिवासी जिला डिंडोरी में वैसे तो डॉक्टरों की बेहद कमी हैं और सरकार कमी पूरी कर भी रही है तो कुछ ऐसे डॉक्टर भी काम करने आदिवासी क्षेत्र में पहुँचे हैं जो अपने पेशे को बदनाम कर रहे हैं। डिंडोरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र की अंग्रेजी शराब दुकान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें एक युवक शराब के नशे में धुत होकर हंगामा मचाते देखा गया है,यह युवक गंदी गंदी गालियां भी दुकान के कर्मचारियों को दे रहा है। हालांकि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी पुष्टि सेवाजोहार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ नही करता हैं।
दरअसल समनापुर थाना क्षेत्र स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मी विकास गुप्ता ने समनापुर पुलिस से लिखित शिकायत की है कि दुकान में देर रात करीब साढ़े 10 बजे सात लड़के शराब लेने पहुँचे ,आरोप है कि ये लड़के फ्री में शराब मांग रहे थे,जिसे मना करने पर सभी ने दुकान में घुसने और हंगामा मचाना शुरू कर दिया। विकास गुप्ता ने लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि इन युवकों में एक अभिषेक नाम के युवक ने मारपीट की और काउंटर में रखे नकदी रकम और शराब की बोतल फोड़ भाग गए। विकास गुप्ता ने समनापुर पुलिस को फोन पर सूचना देकर बुलाया और सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। विकास गुप्ता ने कार्यवाही की मांग समनापुर पुलिस से की है वही समनापुर थाना प्रभारी महेश धूमकेती ने कहा है कि लिखित शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है।