सेवाजोहार (डिंडोरी):-डिंडोरी नगर में जेल बिल्डिंग के पास साहू पेट्रोल पंप के ठीक सामने एक अनियंत्रित कार पलट गई। कार में सवार युवक को मामूली चोट आई हैं। जानकारी के मुताबिक राजस्थान पासिंग कार तेज रफ्तार से आ रही थी जो सामने आ रही बाइक को बचाने के चलते कार चालक ने कार का नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई। वो तो गनीमत रही कि कार की चपेट में कोई आया नहीं ,नही तो बड़ी घटना घट सकती थीं,वही घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और बीच रास्ते मे पलटी कार को सीधा कर मार्ग से किनारे किया गया।
बाकी की जानकारी आना शेष है,,,,,,?