सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खैरदा में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर डिंडोरी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
मृतक के बडे भाई ने पुलिस को जानकारी दी कि मैं ग्राम ख़ैरदा नर्मदाटोला में रहता हूं। खेती किसानी का काम करता हूं। एक माह पहले मेरी बहू जानकी बाई को मेरा छोटा भाई सहज सिंह मरकाम मारपीट कर दिया था जिससे बहू जानकी बाई अपने मायके चली गयी थी तब से मेरे छोटे भाई की छोटी बेटी शारदा मरकाम मेरे घर में रहती है और भतीजा सुनील मरकाम मेरे छोटे भाई के साथ अपने घर में दोनों लोग रहते थे। मेरा छोटा भाई सहज सिंह मरकाम आये दिन घर का सामान बेच कर शराब पीता था। दिनांक 26.02.24 को रात करीब 08.15 बजे बाहर से शराब पीकर अपने घर आया जिसके कारण भतीजा सुनील मरकाम, सहज सिंह मरकाम से बोला कि तेरे शराब पीने के कारण मां भी घर से भाग गयी है और तू आज फिर से घर की पड़िया बेच कर शराब पीकर आया है, तो इसी बात को लेकर सहज सिंह और सुनील के बीच धक्का मुक्की होने लगी तब सुनील ने वहीं आंगन में लगा गेट के रॉड (लकड़ी का डडा) को निकालकर सहज सिंह को जान से मारने की नियत से उसी डंडे से सिर में मार दिया जिससे सहज सिह वहीं आगन में जमीन पर गिर गया उसके बाद भी सुनील डंडे से सहज सिंह के सिर में जोर जोर से कई बार तब तक मारा जब तक उसकी जान नहीं निकल गयी। सहज सिंह को मारने के बाद सुनील हमारे पास आया और बोला कि बाबू को मैने जान से मार दिया हूँ और इतना बोलकर वहां से भाग गया। तब मैं व मेरी पत्नी बुधवरिया बाई मेरी भतीजी शारदा जाकर देखे तो भाई खून से लतपथ पड़ा था । आस पास दिवार व जमीन पर खून छिटकर बहा हुआ है, सिर के मांस के टुकडे भी बिखरे हुये है, मारपीट से चेहरा माथा और सिर पिचक गया। या है. खून से लतपथ। होने के कारण चोट समझ में नहीं आ रही है, मेरा छोटा भाई सहज सिंह मरकाम पिता तोप आंगन में पड़ा है। घटना में सहज सिंह मरकाम उम्र 45 वर्ष का खून से लतपथ चित्त मृत हालत में मेरी पत्नी बुधवरिया बाई, भतीजी शारदा देखे है। । मेरे भजीता सुनील मरकाम ने मेरे छोटे भाई सहज सिंह को जान से मारने की नियत से रोर (डंडा) से सिर में मार मार कर हत्या कर दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर डिंडोरी कोतवाली प्रभारी अनुराग जामदार अपनी टीम के साथ घटना इस्थल पहुँचे और शव का पंचनामा तैयार कर मामले की जाँच में जुट गए है।