सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिला अस्पताल परिसर से संरक्षित प्रजाति की लकड़ी चोरी होने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है।मामले की जानकारी लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया और प्रबंधन ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी है।हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।वहीं सूत्र बतलाते हैं कि एक विशेष व्यक्ति के इशारे भी बिना अनुमति और कागजी कार्रवाई के शीशम की लकड़ी ले जाई जा रही थी।जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल परिसर में इमरजेंसी वार्ड के सामने पुराने शीशम के पेड़ की कटाई कराई गई थी।जिससे प्राप्त लकड़ी को परिसर में ही सुरक्षित रखवाया गया था।लेकिन इस बीच रविवार की रात लकड़ी चोरी हो गई।सोमवार की सुबह मौके से लकड़ी नदारद होने की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया और लापरवाही पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।बताया गया है कि सरकारी संपत्ति होने के चलते लकड़ी की नीलामी होनी थी और बगैर वन विभाग की अनुज्ञा के लकड़ी का परिवहन संभव नहीं था।इसके बाबजूद अस्पताल से लकड़ी चोरी होने समझ से परे है। वही जिन लोगों के द्वारा जेसीबी और ट्रेक्टर की मदद से शीशम की बेशकीमती लकड़ी की चोरी कैमरे के सामने की जा रही थी उनकी धड़कन तब बढ़ गई जब मीडिया ने मामले की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को दी,इसके बाद कार्यवाही के डर से लकड़ी चोरों ने ट्रैक्टर के लोड लकड़ी को जिला चिकित्सालय के आयुष परिसर में लकड़ी छोड़ भाग खड़े हुए। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है। जिससे मामला ओर भी जनचर्चाओ में आ गया है।