वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट
सेवाजोहार(डिंडोरी) :- विगत दिवस नगरीय प्रशासन के संयुक्त संचालक परमेश जलौटे के आगमन पर नगर परिषद डिंडोरी के पार्षदों ने विश्राम गृह में मुलाकात कर नगरीय क्षेत्र के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की साथ ही नगर परिषद में मची अंधेरगर्दी और गुटबाजी का जिक्र भी किया। जिस पर संयुक्त संचालक ने पार्षदों को आश्वासन दिया की वह शीघ्र ही जॉच के निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही करेंगे । इसके अलावा पार्षदों ने संयुक्त संचालक जबलपुर से नगर परिषद के कर्मियों को समय पर वेतन ना मिल पाने की जमीनी हकीकत से भी रूबरू कराते हुए निर्वाचन कार्यालय में अटैच किए गए भ्रष्ट उपयंत्री की संदिग्ध कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की।
भ्रष्ट उपयंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा
नगर परिषद डिंडोरी में मची अंधेरगर्दी और मनमानी को लेकर सेवाजोहार सदैव ही मुखर रहा है,और समय – समय पर खबरों के माध्यम से शासन – प्रशासन को आगाह भी किया,किंतु भ्रष्ट उपयंत्री के रसूख के आगे सफेदपोश और प्रशासन हर बार बौने नजर आए,जिसके चलते भ्रष्ट विद्युत उपयंत्री ने नगर परिषद को चारागाह बना कर रख लिया था व परिषद की छवि भी धूमिल हो रही थी,और यही सब अध्यक्ष – उपाध्यक्ष ,पार्षदों और पी आई सी मेंबर्स को नागवार गुजरा और उन्होंने मिलकर भ्रष्ट विद्युत उपयंत्री को समस्त प्रभारों से कार्यमुक्त करने का निर्णय लेते हुए कार्यवाही करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखा था।
छतरपुर में गिरी थी निलंबन की गाज
उक्त भ्रष्ट उपयंत्री अपने कारनामों के चलते छतरपुर में भी खासी सुर्खियां बटोर चुके हैं,और यहां भी इन पर निलंबन की गाज गिर चुकी है,सूत्रों की माने तो छतरपुर में पदस्थ रहते उक्त भ्रष्ट उपयंत्री ने अपने दो बच्चों के नाम प्रधानमंत्री आवास का लाभ ले शासकीय राशि का दुरुपयोग किया था, इसके अलावा अपनी सास के नाम पर नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन स्थित मकान का विद्युत बिल नगर पालिका राशि से चुकाया था। जिस पर नगरीय प्रशासन आयुक्त एवं विकास ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
अब निर्वाचन कार्यालय में देंगे सेवायें
नगर परिषद डिंडोरी पी आई सी द्वारा की गई शिकायतों की जानकारी जब कलेक्टर डिंडोरी को लगी तो उन्होंने पत्र क्रमांक लो. स. नि./2024/1310 डिंडोरी, दिनांक 20/02/2024 के माध्यम से सहायक यंत्री ( विद्युत ) नगर परिषद डिंडोरी को तत्काल प्रभाव से जिला निर्वाचन कार्यालय में आगामी आदेश तक कार्य करने आदेशित किया गया था।