Monday, December 1, 2025

बड़झर घाट में परिवार की खुशियां मातम में बदली, सोचकर कांप जाती है अमहाई देवरी गाँव की रूह ! 14 की मौत,20 घायल

मृतकों एवं घायलों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश प्रधानमंत्री तक ने जताया गहरा दुःख

दीपक ताम्रकार की ग्राउंड 0 से रिपोर्ट

सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र की ग्राम अमहाई देवरी से एक आदिवासी परिवार चौक बरहो कार्यक्रम में शामिल होने अपने सगा संबंधी के साथ मंडला जिला के निवास थाना क्षेत्र की ग्राम मसूर घुघरी निकला था। जाने के लिए आदिवासी परिवार ने समाज के ही व्यक्ति का पिकअप वाहन किराए में लिया। खुशी खुशी कार्यक्रम के लिए सभी पिकअप वाहन में सवार होकर गाँव से निकलते हैं। कार्यक्रम में शामिल होते हैं रिश्तेनातेदारों से मिलते हैं,फिर भोजन कर वापस अमहाई देवरी के लिए निकलते हैं। इधर अमहाई देवरी के परिजन भी इंतजार में रहते है कि कार्यक्रम में गए लोग जल्द वापस सकुशल आते ही होंगे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

पिकअप पलटा,खाई में गिरा

मसूर घुघरी गाँव से निकलकर जैसे ही पिकअप वाहन बिछिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़झर के घाट पहुँचता है वैसे ही वाहन चालक पिकअप वाहन से नियंत्रण खो बैठता है,(इसमें प्रशासन और चश्मदीद के अलग अलग तर्क है,जो जांच का विषय है) और पिकअप वाहन रफ्तार के साथ बड़झर की गहरी खाई की तरफ बढ़ता जाता है,चालक कोशिश करता है नियंत्रण करने की लेकिन असफल रहता है और परिणाम पिकअप वाहन सवारियों से भरा हुआ खाई में जाकर पलट जाता है,जिसमे कई लोग दब जाते है और घटना में चीख पुकार मचने लगता है। जो घायल होते है वो पिकअप वाहन में दबे लोगों को निकालने का प्रयास करते हैं,चीखते है बचाओ बचाओ पुकारते है लेकिन खाई के आसपास कोई इंसान की देर रात करीबन 12 से 1 के चहल कदमी नही दिखती। घायलों में से कुछ लोग अपने रिश्तेदारों तो कुछ शहपुरा व बिछिया पुलिस को सूचना देते हैं।

14 की मौत और 20 घायल

जब तक शहपुरा और बिछिया की पुलिस पहुँचती है और रात के अंधेरे में बचाव कार्य शुरू करती है तब तक कई लोग जो पिकअप वाहन में दबे होते है वे दम तोड़ देते है और बचाव कार्य खत्म होते तक यह आंकड़ा 14 पहुँच जाता है और घायलों की संख्या 20 । सभी घायलों को लेकर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुँचती है इलाज शुरू होता है,वही जानकारी मिलने पर आदिवासी परिवार के समाज व रिश्तेदारों की भीड़ जुटने लगती हैं। शहपुरा अस्पताल में ही दर्द से कराहते लोगों को देख उनके रिश्तेदारों की आँखों से आँसू थमने का नाम नही लेते और निकलते ही जाते है।

कलेक्टर,एसपी ,मिनिस्टर विधायक घायलों को देखने पहुँचे

इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही अल सुबह कलेक्टर विकास मिश्रा,पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल शहपुरा अस्पताल पहुँचते है जानकारी प्रदेश इस्तर तक पहुँचाते है। फिर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके,शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे,पूर्व विधायक शहपुरा भूपेंद्र मरावी ,जनपद अध्यक्ष शहपुरा ,नगर परिषद अध्यक्ष शहपुरा भी शहपुरा अस्पताल पहुँचकर घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात कर समुचित इलाज का भरोसा देते है। शहपुरा अस्पताल में लोकल लोगों की भीड़ धीरे धीरे घटना की जानकारी मिलने पर पहुँचने लगती है।

संपतिया उइके मृतकों के गाँव पहुँची

इस हृदय विदारक घटना में सबसे ज्यादा मरने वाले लोग अमहाई देवरी गाँव के थे जहाँ के 10 लोग काल के गाल में समा गए,वही पौड़ी गाँव के 2 और 1-1अन्य गाँव के रहने वाले थे। जिसकी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी,उनके शवों को पोस्टमार्टम करवाकर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के साथ अमहाई देवरी व पौड़ी जाते हैं,शोकाकुल परिवार से मिलते हैं रोते बिलखते परिजनो के आंसुओं को पोछते है और हिम्मत देते है साथ ही उन्हें जानकारी देते है कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने आर्थिक मदद की घोषणा कर दुख जाहिर किया और हम लोगों को भेजा है ताकि मृत लोगों के अंतिम संस्कार में कोई परेशानी न आये और घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज मिल सकें।

गाँव से एक साथ निकली 10 अर्थिया

अमहाई देवरी गाँव मे सबसे ज्यादा अर्थिया मृतकों की एक साथ निकली जिसे देख कर गाँव के लोगों के आँसू थमने का नाम नही ले रहे थें,कल तक जो जीवित थे खुश थे आज उनके शव को अपने कंधों में लेकर ग्रामीण जैसे जैसे एक एक कदम शमसान घाट के लिए बढ़ा रहे थे वैसे वैसे आंसुओ की धारा निकल रही थी। एक एक करके दस ग्रामीणों की अर्थियोँ को देख पूरा गांव गमगीन हो रहा था,जिला प्रशासन की तरफ से अंतिम संस्कार की जो व्यवस्था की गई थीं आदिवासी समाज पूरे रीति रिवाज से मृतकों को नमन करते हुए उन्हें दफनाने के काम मे जुट गया था।

मृतकों के नाम

1,मदन सिंह आरमो उम्र 50 वर्ष निवासी अमहाई देवरी

2,पीतम वरकड़े उम्र 16 वर्ष निवासी पौड़ी माल

3,पुन्नू पिता रामलला उम्र 55 वर्ष निवासी अमहाई देवरी

4, भद्दी बाई उम्र 35 वर्ष निवासी सजनिया

5, सेमबाई पति रमेश उम्र 40 वर्ष निवासी अमहाई देवरी

6, लालसिंह पिता भानू उम्र 53 वर्ष निवासी अमहाई देवरी

7,मुलिया उम्र 60 वर्ष निवासी अमहाई देवरी

8,तितरी बाई उम्र 50 वर्ष निवासी धमनी

9, सावित्री पति नानसाय उम्र 55 वर्ष निवासी पौड़ी

10,सरजू पिता धनुवा उम्र 45 वर्ष निवासी अमहाई देवरी

11,रामी बाई पति चंदू उम्र 35 वर्ष निवासी अमहाई देवरी

12,बसंती,पुरषोत्तम उम्र 30 वर्ष निवासी अमहाई देवरी

13,रामवती ,दिनेश उम्र 30 वर्ष निवासी अमहाई देवरी

14, किरपाल सुकाली उम्र 45 वर्ष निवासी अमहाई देवरी

इनमें 06 पुरुष 08 महिला कुल 14 मृतक हैं।
इतनी बड़ी घटना कई सवालों को पीछे छोड़ गई,क्या इस हृदय विदारक घटना से पुलिस प्रशासन सबक लेगा या आने वाले दिनों में सब भूल जाएगा,जैसे कि बीते सालों की घटना को भूल चुके हैं :- जरा सोचिएगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे