दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़झर घाट में खाई में पिकअप वाहन पलटने से बीते दो दिनों पूर्व 14 आदिवासी लोगों ने दम तोड़ दिया था और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे,इस घटना में मृतकों एवं घायलों के लिए राहत राशि बढ़ा दी गई है,जिसकी जानकारी जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने दी है ।
डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संवेदनशील घटना पर राशि बढ़ा दी है। आदेश जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुके है। अब प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से 2 लाख,मुख्यमंत्री की तरफ से 4 लाख और रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से 20 हजार राशि दी जा रही है। वही प्रत्येक घायलों के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से 50 हजार मुख्यमंत्री की तरफ से 1 लाख और जिला रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से 5 हजार दिए जा रहे है। ऐसे में प्रत्येक मृतको के परिजनों को 6 लाख 20 हजार रु की राशि दी जा रही है और प्रत्येक घायलों को 1 लाख 55 हजार रु दिए जा रहे है।

वही घटना में घायलों का बेहतर इलाज चल रहा है,12 घायल जबलपुर मेडिकल कालेज और 8 घायल शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज रत है और स्वस्थ है।मृतक के परिवारों कों दूसरे शासकीय योजना का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। घटना में मृत लोगो के बच्चों को शासकीय अधिकारी गोद ले रहे है जिनके पिता ने दम तोड़ दिया है,जिनकी पढ़ाई आगे की हो सकें,इसके लिए पूरी शहपुरा की टीम ने काम किया है जो सराहनीय है जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक व बीईओ शामिल है।