सेवाजोहार (डिंडोरी):– कलेक्टर विकास मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने यातायात थाना के सभाकक्ष में यातायात व्यवस्था की समीक्षा आयोजित की। जिसमें सीईओ जिला पंचायत विमलेश सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, यातायात प्रभारी सुभाष उइके, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री संतोष राठौर, प्रधानमंत्री सडक योजना प्रबंधक मेहरा, आरईएस कार्यपालन यंत्री एसके धुर्वे, सीएमओ नगर परिषद सतेन्द्र सालीवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमेश मरावी, तहसीलदार डिंडौरी शशांक शेण्डे, आर आई पुलिस मनोरमा बघेल, डब्ल्यू आर डी, सिंचाई विभाग, पीआईयू से आर एस मरकाम, सडक प्राधिकरण नेशनल हाईवे कार्यपालन यंत्री पीके खण्डेलवाल, जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार, सुरेन्द्र शुक्ला, ठेकेदार हिलविस कंपनी लिमिटेड आंध्रप्रदेश सहित अन्य कंपनियों के ठेकेदार व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
यातायात बैठक का उद्देश्य जिले के शहपुरा विकासखंड के अंतर्गत शहपुरा बिछिया मार्ग पर हई बडी सडक दुर्घटना एवं आगामी समय में सडक दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीण शहरी क्षेत्र में संचालित सड़कों पर आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने की एक विशेष पहल की जा रही है जिसमें कलेक्टर विकास मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को सख्त एवं आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिए जिससे सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा बायपास रोड, कॉलेज तिराहा में का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को मुख्य मार्ग मे स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, दिशा सूचक, ट्राफिक चिन्हों को रेडियम रहित बोर्ड लगाने के आवश्यक निर्देश दिए। शारदा टेकरी मंदिर के सामने क्षतिग्रस्त रोड को पीडब्ल्यूडी विभाग को हार्ड मुरूम डालने के निर्देश दिए। बायपास औरई रोड दीनदयाल बस्ती चौराहे पर अतिक्रमण हटाकर पार्क बनाए जाने हेतु नगर परिषद को निर्देश दिए एवं नेशनल हाइवे सडक प्राधिकरण को स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड मण्डला बायापास रोड, अमरपुर बायपास, समनापुर बायपास में लगाने के निर्देश दिए हैं। अमरकंटक समनापुर बायपास तिराहे में रोड में बह रहे पानी एवं क्षतिग्रस्त रोड को नगर परिषद डिंडौरी व पीडब्ल्यूडी विभाग को सडक के किनारे हार्ड मुरूम डालने एवं नेशनल सडक प्राधिकरण के अधिकारी खण्डलेकर को रोड को स्टीमेट के अनुसार अमरकंटक समनापुर तिराहे से परमार ट्रेडर्स पुरानी डिंडौरी तक रोड को चौडीकरण करने तथा पानी को नाली तैयार कर सप्लाई करने के निर्देश दिए।
पुरानी डिंडौरी तिराहा एवं मंडला बस स्टैण्ड पर सडक के किनारे अतिक्रमण कर संचालित गुमठी, पान ठेले, फल दुकाने, चाट भण्डार आदि समस्त दुकानों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। नियमों का पालन न करने पर संबंधित व्यापारी के विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी डिंडौरी को कानूनी कार्यवाही को निर्देश दिए। मण्डला बस स्टैण्ड वेयर हाउस के सामने नगर परिषद को पेवर ब्लॉग लगाकर ऑटो स्टैण्ड बनाया जाए ताकि लोगों को आवगमन में सुविधा हो और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट तिराहे के पास, उत्कृष्ट विद्यालय के पास, जबलपुर बस स्टैण्ड के पास, चन्द्रविजय महाविद्यालय तिराहा बायपास रोड के पास, उचित स्थान पर ऑटो स्टैण्ड बनाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने हैवी वाहन को सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक शहर के अन्दर प्रवेश पर रोक लगाई गई है जिससे किसी प्रकार की जनहानि न हो सके। यदि किसी वाहन के द्वारा नियमों उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
नेशनल हाइवे सडक प्राधिकरण के खण्डेलकर को कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले के विभिन्न मार्गों का सर्वे कर स्कूल, अस्पताल, बस स्टैण्ड, नदी-नाले, मोड़, पहाडी, उपर, नीचे घाटी का तीन दिवस में सर्वे कर यातायात के आवश्यक दिशा सूचक साइन बोर्ड लगाए जाऐं ताकि जिले में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि अचानक दुर्घटना होने पर ऑक्सीजन रहित एक स्टॉफ के साथ अच्छी कंडीशन की एम्बूलेंस हमेशा तैयार रखें ताकि घायलों को समय सीमा के अन्दर घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों की जान बचाई जा सके। तथा कोई आपदा या बडी सडक दुर्घटना को व्यवस्थित एवं लोगों को सुरक्षित एवं हर प्रकार से मदद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होमगार्ड कमांडेट ललित उद्दे को निर्देश दिए कि आप अपने दल को आवश्यक सामग्री एवं प्रशिक्षित जवानों को आकस्मिक राहत कार्य हेतु तैयार रखें ताकि आपातकाल में आम लोगों को शीघ्रता के साथ सुविधा उपलब्ध करा सके।