वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा
सेवाजोहार(डिंडोरी):– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में पदस्थ बी पी एम को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमे छावनी पठार भोपाल निवासी अभिषेक दुबे ने बी पी एम किरण मेहरा पर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर नौकरी प्राप्त करने के संगीन आरोप लगाए थे।और ठीक तीन रोज बाद ही मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र समनापुर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी को बी पी एम किरण मेहरा व बी ए एम सीमा मरावी की संदिग्ध कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही किए जाने व वित्तीय प्रभार किसी अन्य कर्मचारी को प्रदत्त किए जाने का निवेदन किया था।लेकिन तमाम जानकारी के बावजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डिंडोरी द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाए गए और फिर 4 फरवरी को समनापुर स्वास्थ्य केंद्र में ही पदस्थ बी सी एम रोशन रैदास ने मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर को पत्राचार कर किसी अप्रिय वारदात व षड्यंत्र की सूचना दी थी, और शासकीय अवकाश होने के बावजूद रोशन ने उक्त पत्राचार का ई – मेल कलेक्टर डिंडोरी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डिंडोरी को भी किया था। पत्र में रोशन ने साफतौर पर इस बात का जिक्र किया था की उस पर बेवजह दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।जिसके चलते वह मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजर रहा है,क्यों की संबंधितों द्वारा शासकीय दस्तावेजों में हेर – फेर कर रोशन पर गबन का आरोप लगाया जा सकता है। और इतना सब होने के बावजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,नतीजतन बी पी एम और खंड लेखा प्रबंधक के हौसले बुलंद होते गए और फिर एक और कारनामा कर दिखाया।

मार्गदर्शन या शिकायत …?
यहां सिलसिले वार संगीन आरोपों से घिरी बी पी एम एवं खंड लेखा प्रबंधक के हौसले इस कदर बुलंद हो गए की उन्होंने एक राजपत्रित अधिकारी जो की कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर के लेटर पैड पर ही पत्र क्रमांक/एन एच एम /2024 – 25/126 से 130 तक, समनापुर ,दिनांक 02/03/2024 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी को आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन हेतु पत्र लिख डाला,जिसकी खबर संभवतः खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी नही है।पत्र में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है कि वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के वित्तीय भुगतान ,समस्त एक्टिविटी का व्यय भुगतान 31 मार्च 2023 तक किया जाना होता है। अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण बजट विलोपित हो जाता है। बी पी एम एवं खंड लेखा प्रबंधक द्वारा विगत तीन माह से नोटशीट व बिलो के भुगतान हेतु हस्ताक्षर के लिए मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी से बात की जाती है। जिसमे खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा जाता है की नोट शीट एवं बिल उनके घर भेज दिए जाएं,बावजूद इसके उनके द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाते। पत्र देख आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं की बी पी एम व खंड लेखा प्रबंधक अपने ही उचाधिकारी के लेटर पैड का दुरुपयोग, विषय में मार्गदर्शन दर्शाते हुए शिकायत कर रही हैं। स्थिति देख यह अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में किस कदर अंधेरगर्दी मची हुई है।और प्रशासनिक महकमा तमाम जानकारी के बावजूद मूक दर्शक की तरह तमाशा देखते हुए किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।
बहरहाल जब हमने इस सिलसिले में डिंडोरी के सोए हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने बातें तो सुनी,लेकिन जब जवाब देने की स्थिति आई तो थोड़ी देर में फोन लगाता हूं कहकर फोन काट दिया।
इनका कहना है –
आज ही आवक – जावक शाखा से मुझे जानकारी प्राप्त हुई है की मेरे लेटर पैड का दुरुपयोग कर शिकायत की गई है,जो की अपराध की श्रेणी में आता है,फिलहाल व्यस्तता के चलते मैं उच्चाधिकारियों को अवगत नही करा पाई,लेकिन मंगलवार को जिले के उच्चाधिकारियों से मिलकर इस विषय पर चर्चा करूंगी।
जयश्री मरावी ( खंड चिकित्सा अधिकारी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर)