सेवाजोहार (मंडला):- हम अपने दिल का दर्द जनप्रतिनिधियों को नहीं बताएंगे तो फिर किसे बताएंगे,अगर ये ही नहीं सुनेंगे तो हम लोग कहा जाएंगे ये कहना था गौड़ावना गणतंत्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते का जो बसनिया बांध के लिए आयोजित जनसंवाद महापंचायत में ग्राम ओढारी पहुँचे थे। इस दौरान जनसंवाद महापंचायत कार्यक्रम में कई बसनिया बांध से प्रभावित ग्रामों के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुँचे थे। वही जनप्रतिनिधियों में भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते,निवास कांग्रेस विधायक चैनसिंह वरकडे,मंडला पूर्व विधायक देव सिंह सैयाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मंडला जिले के निवास विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओढारी में आयोजित बसनिया बांध को लेकर आयोजित जनसंवाद महापंचायत में मंच से गौड़वाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते ने सवाल किया कि बसनिया बांध का प्रोजेक्ट बनाया किसने ? क्या उन्हें दिखता नहीं है आदिवासियों का दर्द ,वही मंच में बैठे चुने गए जनप्रतिनिधियों में सांसद,विधायक,पूर्व विधायक मौजूद रहे और शांति से प्रदेश अध्यक्ष जीजीपी अमान सिंह को सुनते रहे। अमान सिंह पोर्ते यही नही रुके उन्होंने आगे कहा कि सांसद आपकी बात अगर पार्लियामेंट में नही रख पाते और विधायक विधानसभा में नहीं रख पाते तो काहे के प्रतिनिधि हो,धिक्कार है ऐसे विधायक और सांसद पर ।
अमान सिंह पोर्ते ने अपना गुस्सा ईवीएम मशीन पर भी उतारा और कहा कि इस बार ईवीएम का विरोध करना है,उठा उठा कर फेंकना है।
बसनिया बांध मामला : केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा,हम बैठकर बात करेंगे,नुकसान आपका नहीं होगा,आपके साथ हम भी है।
:- केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला जिले की निवास विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओढारी में आयोजित बसनिया बांध को लेकर जनसंवाद महापंचायत में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने महापंचायत में शामिल बड़ी संख्या में पहुँचे डूब क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद स्थापित क़िया । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बसनिया बांध अगर बनता है सब की सहमति से तो डूब क्षेत्र में आने वाले लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा कम्पनशेसन दिलाने का प्रयास करेंगे और सहमति नहीं बनती है तो फिर कोई बात ही नही है। इसके लिए एक समिति बनाइये जिसमे आपके चुनिंदा जनप्रतिनिधि होंगे जिनसे बैठकर बात की जा सकें। फिर अगर इसके लिए कोई निर्णय बनता है तो मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति से भी मिलवाना पड़े तो में मिलवाऊंगा। लेकिन पहले समिति बनाये,हम बैठकर बात करेंगे,नुकसान आपका नहीं होगा आपके साथ हम भी है। यह सुनकर मौजूदा उपस्थित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री के लिए जमकर तालियां बजाई।