सेवाजोहार (डिंडोरी):- शासकीय आईटीआई डिंडोरी में 11 मार्च 2024 को 11:00 बजे से एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन होगा। उक्त मेले में युवाओं को रोज़गार प्रदान करने विभिन्न कंपनियां सम्मिलित होंगी। जिसमें B9 बेवरेजेस लिमिटेड में प्रोडेक्शन, कंप्यूटर ऑपरेटर और मशीन ऑपरेटर के 09 रिक्त पदों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वी और आईटीआई (कोपा, इलेक्ट्रीशियन, फिटर आदि संचालित व्यवसाय) उम्र 18 से 30 वर्ष, मानदेय 10600/- से 11000/- (सीटीसी माह में 26 दिन प्रतिदिन 8 घंटे) और अन्य सुविधाओं में रविवार साप्ताहिक अवकाश, भोजन सुविधा, कार्य के दौरान एक बार भोजन और चाय, नाश्ता की व्यवस्था रहेगी।
इसी प्रकार से श्रीराम पिस्टंस एंड रिंग्स लिमिटेड में प्रोडेक्शन, ऑपरेटर, असेंबली डिपार्टमेंट की 100 रिक्त पदों की भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता आईटीआई फिटर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, उम्र 18 से 30 वर्ष मानदेय 15335/- से 18588/- (सीटीसी माह में 26 दिन प्रतिदिन 8 घंटे) और अन्य सुविधाओं में रविवार साप्ताहिक अवकाश, 3 माह गाजियाबाद में प्रशिक्षण के बाद आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
टाटा मोटर्स (सानंद) लिमिटेड में प्रोडेक्शन, असेंबली, क्वॉलिटी, मेंटनेंस की रिक्त पदों की भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता आईटीआई में संचालित समस्त इंजिनियरिंग व्यवसाय (आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों को 02 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स एवं 12 उत्तीर्ण आवेदकों को 03 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करना होगा।) 12वी उत्तीर्ण, उम्र 18 से 23 वर्ष मानदेय 12850/- प्रतिमाह स्टाइपंड, (50/- कैंटीन एवं 200/- ट्रांसपोर्टेशन चार्ज काटा जाएगा) अन्य सुविधाओं में पीपीई, कैंटीन एवं ट्रांसपोर्टेशन रियायती दरों पर, यूनिफॉर्म 3 सेट प्रतिवर्ष, इंसीरेंस जीपीए (7.5 एलपीए), वर्कमेन कंपेंशन, वर्ष में 18 दिनों का अवकाश न लेने पर अवकाश का नगदीकरण और ओजीटी रहेगी।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई डिंडोरी ने बताया कि जिले के इच्छुक युवक, युवतियां उक्त मेले में भाग लेना चाहते हैं तो आयोजन 11 मार्च 2024 को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/CV/Resume सहित दिनांक 11 मार्च 2024, प्रातः 11:00 बजे साक्षात्कार हेतु शासकीय आईटीआई डिडौरी, बिरसा मुण्डा ग्राउण्ड के पास, समनापुर बायपास रोड डिंडौरी में उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) मे प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।