मंडला से नीलम यादव की रिपोर्ट
सेवाजोहार(मंडला):- यूरिया,डी ए पी,और खाद की डीलर शिप देने की आड़ मे ऑनलाइन ठगी कर रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है । पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है , ये गिरोह मध्यप्रदेश ही नहीं उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों मे लोगो को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते थे।
4 मार्च को आवेदक सतेंद्र झारिया द्वारा अन्जनिया चौकी मे शिकायत की गई की कुछ लोगो द्वारा खाद डी ए पी खाद की डीलर शिप के नाम 68 हजार की ऑनलाइन ठगी की है ..वहीं अन्य एक और शिकायत बहमनी थाने मे की गई की उन्हीं लोगो द्वारा 1 लाख 86 हजार की ठगी ऑनलाइन की गई जिस पर बहमनी थाना और अन्जनिया चौकी पुलिस द्वारा संयुक्त टीम गठित की गई जिस पर आरोपियों की लोकेशन के आधार पर तीन आरोपियों को उमरिया से गिरफ्तार किया गया ..पुलिस आधिकछक का कहना है यह गिरोह मंडला ही नहीं बल्कि अन्य आधा दर्जन से ज्यादा जिलों मे इन्होंने ठगी की है ,वहीं मंडला पुलिस अधीक्षक रजत कुमार सकलेचा का कहना है इन आरोपियों के अकाउंट खंगाले गये है जिसमें 8 लाख रुपये का फ्रॉड किया है ..वहीं पुलिस अब अन्य जिलों से जानकारी ले रही 30 से 40 लाख के और फ्रॉड का अनुमान लगाया जा रहा हैं। सभी आरोपी जिनमें रोहित मिश्रा पिता राजेंद्र मिश्रा,सीतेश शुक्ला पिता मुन्ना लाल,दुर्गेश कुमार पिता दीनदयाल मिश्रा जिला सीता पुर ,उत्तरप्रदेश के निवासी है।