पुलिस जाँच में जुटी
सेवाजोहार (मंडला) :– जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र की ग्राम घाघा और अहमदपुर के बीच मोड़ में अनियंत्रित बे लगाम ट्रक ने दो नर्मदा परिक्रमा वासियों को टक्कर मार दी इस दर्दनाक घटना में पति-पत्नी में पत्नी की मौत हो गई और पति घायल बताए जा रहे है प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र नासिक के दाहेगाव निवासी विश्वनाथ अगसे पिता चमन राय अपनी पत्नी शालिनी अगसे के साथ मां नर्मदा की परिक्रमा करने निकले हुए थे,रात्रि घाघा इस्थित निर्भया आश्रम रुकने के पश्चात सुबह आगे की परिक्रमा के लिए अहमदपुर की ओर पैदल नर्मदा को निकले।
महाराजपुर थाना क्षेत्र की ग्राम घाघा और अहमदपुर के बीच मोड में अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके चलते शालिनी अगसे की मौके पर ही मौत हो गई ट्रक क्रमांक एमपी 20 GA 9771 को घटनास्थल पर ही देखा गया वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल विश्वनाथ अगसे को जिला अस्पताल मंडला में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है इस घटना के बाद से क्षेत्र वासियों में आक्रोश है वही महाराजपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।