मंडला से नीलम यादव
थाना कोतवाली पुलिस की शराब के अवैध परिवहन पर कार्रवाही
सेवाजोहार (मंडला):- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शराब के अवैध परिवहन के संबंध में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 148.8 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया। दिनांक 09/03/24 को थाना कोतवाली पुलिस को प्राप्त सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व वाली टीम द्वारा डिंडौरी रोड पर स्थित गगन ढाबा के सामने वाहन चैकिंग लगायी गयी। वाहनो के चेकिंग मुखबिर के बताये हुलिया के एक सफेद सिल्वर रंग की ट्राईवर कार MP-54-CA-1096 की वाहन जिसे पुलिस टीम की मदद से रोककर वाहन रूकने पर वाहन के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम किसन नन्दा पिता राजेन्द्र नन्दा निवासी वार्ड न. 11 पीपलघाट स्वामी सीताराम वार्ड मंडला एवं अन्य कार में सवार काले टी शर्ट पहने व्यक्ति ने अपना नाम मानिक चौहान पिता प्रदीप चौहान निवासी वार्ड न. 11 पीपलघाट स्वामी सीताराम वार्ड मंडला का होना बताया जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 07 पेटी गोवा (180ml) के कुल 350 पाव, सेक्डाल रम की 05 पेटी प्रत्येक पेटी में कुल 240 पाव, मेक्डाल रम की एक पेटी जिसमें 12 बाटल (750MI), जिनियस 02 पेटी प्रत्येक पेटी में (180ml) के कुल 100 पाव एवं हंटर बियर की 02 पेटी प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल (650MI) कुल 24 बाटल मिले जिनसे शराब लाने के संबंध में वैध लायसेंस मांगा गया जिन्होने किसी भी प्रकार का वैध लायसेंस नही होना बताया गया। आरोपीयो द्वारा अंग्रेजी शराब अलग अलग कम्पनियो की अवैध रूप से अपने कब्जे में रखकर परिवहन करते मिलने से मौके पर उक्त कुल 148 लीटर 800 एमएल जिसकी कीमत लगभग 1,10,400 रूपये एवं शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त कर आरोपी किसन नन्दा पिता राजेन्द्र नन्दा निवासी वार्ड न. 11 पीपलघाट स्वामी सीताराम वार्ड मंडला एवं मानिक चौहान पिता प्रदीप चौहान निवासी वार्ड न. 11 पीपलघाट स्वामी सीताराम वार्ड मंडला का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दोनो को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपियों से उक्त शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गयी जिसमें उप निरीक्षक सकरु सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक भुवनेश्वर वामनकर, प्रआर पुरन ईडपांचे, आरक्षक सुंदर भलावी अमित गरयार, रमेश सिंगरौरे शामिल रहें।
उल्लेखनीय है कि मंडला पुलिस द्वारा जिले में नशे के खात्मा हेतु आपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा हैं एवं आपरेशन के तहत हेल्पलाइन नंबर 7587644166 जारी किया गया है जिसपर प्राप्त सूचना पर मंडला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।