सेवाजोहार (डिंडोरी) :- डिंडोरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी निवासी दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ शादीशुदा 28 वर्षीय महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाते हुए समनापुर पुलिस से लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद समनापुर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर डिंडोरी चिकित्सालय में मुलाहजा कराकर जिला न्यायालय पेश किया था जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया था,वही मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपितों के ब्लड सेम्पल के लिए पुलिस जिला चिकित्सालय डिंडोरी लेकर पहुँची थी।
समनापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बम्हनी निवासी 34 वर्षीय नाजिर खान और 42 वर्षीय शाहिद खान के ख़िलाफ़ 28 वर्षीय महिला ने गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई थीं। महिला का आरोप है कि नाजिर से उससे पूर्व का परिचय था, नाजिर के द्वारा बुलाये जाने पर महिला बुलाये गए जगह पर पहुँची लेकिन आरोप है कि पहले दोनों आरोपितों ने बम्हनी फिर मुम्बई ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और मारपीट कर बंद करके रखा,जैसे तैसे महिला मुम्बई से वापस डिंडोरी पहुँची और समनापुर पुलिस से शिकायत की। जहाँ हरकत में आई समनापुर पुलिस ने बम्हनी से दोंनो आरोपितों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय पेश किया जहाँ से दोंनो को जेल भेज दिया था।
समनापुर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ महिला की शिकायत पर धारा 294,323,342,366,376,सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।