वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा
खबरों को संज्ञान में लें युवा अधिवक्ता ने स्वास्थ्य आयुक्त को लिखा पत्र
सेवाजोहार (डिंडोरी) – आखिरकार जब जिले के प्रशासनिक महकमे और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कानो में में जूं नहीं रेंगी तो लगातार मानसिक प्रताड़ना का दंश झेल रही मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर डॉक्टर जयश्री मरावी सीधे ही मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश भोपाल के पास जा पहुंची और पत्राचार का अंबार लगा मिशन संचालक के पास अपनी पीड़ा व्यक्त की कि किस कदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में पदस्थ बी पी एम एवं बी ए एम ने अपने कारनामों और षड्यंत्रों से उन्हें हलाकान कर रखा है। आलम यह है कि अब वित्तीय वर्ष के समापन से पूर्व लेखाबंदी कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि विभागीय बजट को लेप्स कराते हुए डॉक्टर जयश्री मरावी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित कराई जा सके।
पत्र में छलका दर्द –– मिशन संचालक को सौंपे गए पत्र में डॉक्टर जयश्री मरावी का दर्द साफतौर पर झलकता है,जिसका अध्यन करने उपरांत यह निष्कर्ष सहज ही निकाला जा सकता है कि बी पी एम एवं बी ए एम द्वारा दी जा रही मानसिक प्रताड़ना और लगातार किए जा रहे षड्यंत्रों से वह भयभीत है। जिसके चलते कार्यालयीन कार्य खासे प्रभावित हो रहे है।उन्होंने तो स्पष्ट उल्लेख किया हैं की उनके द्वारा जिलाधिकारियों से लेकर एन एच एम तक लिखित शिकायते दी जा चुकी है,किंतु कार्यवाही अब तलक नही की जा सकी ,जिसके चलते बी पी एम एवं बी ए एम दोनो के ही हौसले बुलंद है।
तो इनकी होगी जवाबदेही — डॉक्टर जयश्री मरावी खंड चिकित्सा अधिकारी समनापुर की घबराहट और डर का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है की उन्होंने मिशन संचालक से बी पी एम एवं बी ए एम का स्थानांतरण अन्यत्र विकासखंड में किए जाने का निवेदन किया है, ताकि कार्यालयीन कार्यों का संपादन सुचारू रूप से किया जा सके। अन्यथा की स्थिति में किसी और कर्मी को भी इनका प्रभार दिया जा सकता है या फिर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी के वित्तीय प्रभार किसी और कर्मचारी को दे दिए जाएं।विभागीय बजट लेप्स न होने पाए इसके लिए उन्होंने पत्र में मिशन संचालक को आगाह किया है की यदि विभागीय बजट लेप्स होता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही बी पी एम एम एवं बी ए एम की होगी।
युवा अधिवक्ता ने लिया संज्ञान –– बता दें की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर मामले की सिलसिलेवार खबरों को नगर के युवा अधिवक्ता सम्यक जैन ने संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य आयुक्त मध्य प्रदेश भोपाल को पत्राचार किया है, जिसमे ख़बरों का जिक्र करते हुए लेख किया गया हैं की समनापुर बी पी एम द्वारा नौकरी में प्रवेश के लिए प्रस्तुत किए गए दस्तावेज जाली और मनगढ़ंत है। इसलिए अपराध की गंभीर प्रवत्ति को देखते हुए स्वास्थ्य आयुक्त स्वतः संज्ञान में लें और मामले की निष्पक्षता से जांच कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए।