सेवाजोहार (डिंडोरी):– कलेक्टर विकास मिश्रा ने मंगलवार की प्रातः ग्राम राघोपुर माल, मरवारी, राघोपुर रैयत, आमा टोला और खमरिया में ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ओलावृष्टि की स्पेशल गिरदावरी कराने और किसानों को मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों सहित आदिवासी जिला डिंडोरी में सोमवार की दोपहर से शाम तक बजाग,मेहदवानी,करंजिया और अन्य इलाकों में जमकर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी। हालात किसानों की चिंता बढ़ाने वाले हो गए थे, चारो तरफ सफेद की चादर की तरह नजारा दिखाई दे रहा था फिर भले ही वह सड़क हो या खेत। दलहनी फसलों को जमकर नुकसान ओलावृष्टि से पहुँचा था।