सेवाजोहार (डिंडोरी):– मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में ग्रामीणों ने साफ तौर पर कलेक्टर विकास मिश्रा के सामने ही कह दिया कि तीनों मांग पूरी नहीं कि गई तो लोकसभा चुनाव का पूरा गांव बहिष्कार करेगा। ग्रामीण की क्या है मांग जरा आप भी उन्ही की जुबानी सुनिए
दरअसल जिले की शहपुरा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रयपुरा के गाँव लालपुर के ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा से अपनी 3 मांग को लेकर पहुँचे,ग्रामीणों की पहली मांग है कि गाँव मे एक ही स्कूल है जो जर्जर है और एक ही कमरे में पहली से लेकर पांचवी तक क्लास संचालित है,जल्द नया स्कूल बनाया जाए । दूसरी मांग है कि गाँव मे जो चौरा जलाशय की नहर है वह कई वर्षों से जर्जर है जिसके चलते भूमि वाले किसान को 9 सालों से पानी नही मिल रहा। तीसरी मांग है बारिश के दिनों में टेढ़ा मेडा पुल डूब जाता है बाकी दिनों में दुर्घटना होती है और आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों में दीप्ति झरिया एवं कमल झारिया का कहना है कि पूर्व में जब वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव डिंडोरी जिले के प्रभारी मंत्री थे तब विकास यात्रा के दौरान गाँव लालपुर आये थे तब भी ग्रामीणों ने गांव की यही समस्या बताई थी जिसे प्रभारी मंत्री रहते यादव ने आश्वासन दिया था कि जल्द निराकरण किया जाएगा लेकिन समस्या आज भी बनी हुई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर के सामने दो टूक शब्दों में समस्या दूर न होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है।
वही कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया है कि लाल पुर के ग्रामीणों की तीनों मांगे जायज है कल टीम भेजकर जांच कराई जायेगी और कलेक्टर ने ग्रामीणों को समझाया है कि मतदान अवश्य करें।कलेक्टर ने कहा है कि हमारे प्रयास से ग्रामीणों का आक्रोश कही न कही शांत होगा और वे मतदान करेंगे।