इलाज कराने पहुँचे लोग देखते रहे तमाशा,घटना सीसीटीवी में हुई कैद
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के राज में आदिवासी जिला डिंडोरी में स्वास्थ्य विभाग में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। मानो कोई बुरा ग्रहण सा लग गया हो। अभी हाल में ही समनापुर स्वास्थ्य केंद्र का मामला बीते सप्ताह से सुर्खियों में बना हुआ ही था कि शहपुरा में भी अब डॉक्टर एक दूसरे को जान से मारने के लिए मानो उतारू हो गए,यह हम नही कह रहे बल्कि स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी में जो मंगलवार के दिन घटनाक्रम कैद हुआ उसे देख यही अंदाज लगाया जा सकता है। अब वजह जाहे जो भी हो पर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने जो मरीज और उनके परिजन पहुँचे थे वे सब यह घटनाक्रम देख हैरत में पड़ गए और कुछ तो कुर्सी लेकर दौड़ रहे डॉक्टर को देख भागते भी नजर आए।
शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीबीएमओ डॉ सतेंद्र परस्ते और डॉक्टर अशोक गौर के बीच पूरा विवाद का घटनाक्रम हुआ है जो शहपुरा थाना तक जा पहुँचा है। वही शहपुरा पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। अब देखना होगा कि जांच में कौन से तथ्य सामने आते है।