स्वीप प्लान अंर्तगत कलेक्ट्रेट में हुईं पत्रकारवार्ता
सेवाजोहार (डिंडोरी):- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारी, स्वीप गतिविधि और एमसीएमसी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने निर्वाचन के संबंध जानकारी देते हुए कहा कि जिले में सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजूनारायण स्वामी (आईएएस) ने निरीक्षण कर लिया है और मतदान तैयारी के लिए संतुष्टि जाहिर की है । सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में द्वितीय रेडमाइजेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा चुकी है। जिले में 28 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं, जो अलग-अलग विषय आधारित हैं। इनमें माहूल पत्ते की प्रयोग कर ग्रीन पोलिंग बूथ विशेष है । 50 All Women Booth मतदान केंद्र भी बनाये गए है। जहाँ सभी मतदानकर्मी महिलाएं होगीं। दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्रों में रैम्प, व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
कलेक्टर ने अवगत कराया कि इस लोकसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों के लिए पृथक व्यवस्थाएँ की है, जिनमें ड्यूटी ऑर्डर में सुधार, बैठक व्यवस्था की बेहतर व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण व जमा के लिए अलग से कांउटर निर्माण किए गए है। महिला मतदानकर्मियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएँ की जा रही है।
कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि निर्वाचन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले में मिजोरम से बल आ रहा है और जिले में पर्याप्त सुरक्षा बल हैं। जिले में संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए है।राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम कैंप आयोजित कर असामाजिक तत्वों पर योजनागत कार्यवाही कर रहे है।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन के दौरान होने वाली किसी भी घटना पर त्वरित कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन की टीम तत्पर है।
कलेक्टर सर ने मीडियाकर्मियों को राजस्व वसूली में जिले की उपलब्धि के बारे में अवगत कराया कि जिले ने राजस्व वसूली में 125 % वसूली प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले को वर्ष 2023-24 वितीय वर्ष के लिए 2 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें जिला राजस्व टीम ने 2.51 करोड़ की वसूली कर पहला स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास ने मीडिया कर्मियों से जिले में लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए सहयोग करने की अपील की।
प्रेस वार्ता में जिला स्वीप नोडल अधिकारी विमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।