Monday, December 1, 2025

दिनदहाड़े चोरी करने वाले गिरोह को गाड़ासरई पुलिस ने धर दबोचा, 02 आरोपी माल के साथ गिरफ्तार

सेवाजोहार (डिंडोरी):- जिले के थाना गाडासरई अंतर्गत ग्राम सुकलपुरा भर्राटोला में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गाडासरई पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। उनसे चोरी किया हुआ सामान भी जप्‍त किया गया हैं। जिन्‍हे न्‍यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया हैं। ये सभी शहडोल अंतर्गत के निवासी हैं। यह गिरोह दिन के दौरान बंद रहने वाले घरों में सेंधमारी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। दिन के समय नौकरी या किसी काम से बाहर गए लोगों के बंद घरों की रेकी करके डकैती डालना, चोरी करने में यह गिरोह माहिर है। इस गिरोह ने थाना गाडासरई अंतर्गत ग्राम सुकलपुरा भर्राटोला सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में सेधमारी की हैं।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना गाडासरई क्षेत्र का है जहां थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा भर्राटोला सुकलपुरा में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर गिरफ्तार किये हैं। बता दे कि 05 अप्रैल 2024 को ग्राम सुकलपुरा भर्राटोला निवासी देवेन्‍द्र मरावी परिवार के साथ निमंत्रण में रिश्‍तेदारी में गया था। जिसके शाम तक घर वापस पहुचने तक अज्ञात चोरो के द्वारा धावा बोलकर, देवेन्‍द्र मरावी का पुरा घर साफ कर लगभग 76 हजार रूपये के सामान पार कर देने पर, असहाय देवेन्‍द्र मरावी नरवश होकर थाना गाडासरई पुलिस के पास मदद के लिये पहुचने पर थाना गाडासरई प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के द्वारा तत्‍काल अज्ञात आरोपियो के विरूध्‍द अपराध क्रमांक 125/2024 धारा 454,380 ताहि का अपराध पंजीबध्‍द कर वरिष्‍ट अध‍िकारियो को अवगत कराते हुये डिण्‍डौरी पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के निर्देशन व अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी  जगन्नाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डिण्डौरी  के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अज्ञात चोर व चोरी गये सामान के खोजबीन पता तलाश हेतु अलग अलग दल बनाकर संभावित क्षेत्रो में रवाना किया। इसी दौरान, गाडासरई पुलिस को सूचना मिली कि सागरटोला तरफ दो लोग संदेहास्पद रूप में बजाग कंपनी की पल्‍सर मोटर सायकल से घूमते हुए सेंधमारी की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपी वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस टीमों ने चोर आरोपी 1. दीपक सिंह धुर्वे पिता गंगाराम सिंह धुर्वे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खाम्‍हा थाना गोहपारू जिला शहडोल मप्र एवं 2. अम‍ित सिंह नेताम पिता रमेश सिंह नेताम उम्र 22 वर्ष निवासी चंदनिया थाना सोहागपुर जिला शहडोल मप्र को घेर कर आखिर पकड़ ही लिया। उनसे पूछताछ में पता चला कि उन लोगों ने कई जगहों अलग अलग थाना क्षेत्रो में पर सेंधमारी की, उनके पास से पेंचकस, राड़ व सेंधमारी कर भागने हेतु उपयोग मे लाने वाली पल्‍सर मोटर सायकल क्रमांक MP18ZD1376 तथा देवेन्‍द्र मरावी के घर से चोरी गया सम्‍पूर्ण सामान को बरामद कर लिया गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई निरीक्षक दुर्गाप्रसाद नगपुरे, उनि अंगद सिंह बघेल, सउनि अनिल उसराठे, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, प्रआर 81 हरनाम सिंह, प्रआर 298 पंकज सिंह, चाप्रआर0 206 शिध्दू मरावी, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 42 वि‍नोद, आर 420 कल्याण, आर 388 सतेन्द्र, आर 93 मुकेश, आर 417 राजा, सैनिक बुधराम मौलिया, सुभाष मरावी व सायबर सेल से प्रआर 202 मुकेश प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे