सेवाजोहार (डेस्क): मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा केवलारी के ग्राम धनोरा में कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम के समर्थन में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी आज सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं इस दौरान मंच से विशाल जनसभा को राहुल गांधी और कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार सिंह मरकाम दोनों भाजपा सरकार पर गरजेंगे जमीनी मुद्दों को लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेता धनोरा में हल्ला बोल करेंगे इस आयोजन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के महाकौशल क्षेत्र के नेताओं का आने का अनुमान है तो वही मंडला सहित आसपास की सीटों में राहुल गांधी के मौजूदगी से प्रभाव पड़ सकता है वहीं धनोरा में आज के कार्यक्रम को लेकर ओंकार सिंह मरकाम जो मंडल सीट के कांग्रेस प्रत्याशी है उनकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है बताया जा रहा है कि लगभग 12 से 1:00 बजे के बीच यह सभा शुरू होगी।