सेवाजोहार (डिंडौरी) : कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में स्वीप गतिविधि के तहत जिला न्यायालय में परिवार को मतदान शपथ दिलायी गयी। जिला न्यायाधीश नीना आशापुरे की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी विधिक परिवार से मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा कि आप सभी मतदान के लिए अवश्य जाएं, और अपने साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है। जिससे मतदान केन्द्रों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी एडीजे मुकेश कुमार दांगी, सचिव उत्तम कुमार डार्वी, तृतीय श्रेणी एडीजे के के सोनी, सीजेएम सी एस चौहान, न्यायधीश ज्योति राठौर मावी, न्यायधीश रिया डेहरिया, न्यायधीश मोहसिना खान, जिला पंजीयक उत्कर्षराज सोनी, चीफ डिफेंस काउंसिल यू के पटेरिया, सहायक डिफेंस काउंसिल इंदीवर कटारे, न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भीमप्रकाश रामटेके, सत्येन्द्र यादव, रामसखा साकेत, रामसलोनी पाठक, संदेश पटेल, गुलाब सिंह नेताम, मनोरमा सांडया, अभिनव कटारे आदि उपस्थित रहे।