सेवाजोहार (मंडला):- मंडला जिला के बिछिया जनपद के उपयंत्री को रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उपयंत्री प्रमोद भोंडेकर अमृत सरोवर की राशि स्वीकृत करने के एवज में सुशील साहू निवासी दानी टोला से 50 हजार रु की डिमांड किए थे,जिसमें 30 हजार रु लेते जबलपुर लोकायुक्त टीम ने पकड़ा।
आवेदक- सुशील साहू ग्राम दानी टोला जिला मंडला
आरोपी = प्रमोद भोंडेकर उप यंत्री जनपद पंचायत बिछिया जिला मंडला
घटना=26-04-2024
ट्रैप राशि=30,000 रुपए
ट्रैप स्थान- आरोपी का निवास स्थान ब्लॉक कॉलोनी के पीछे बिछिया
विवरण= आवेदक के द्वारा सूरज टोला में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब का निर्माण कार्य कराया गया था जिसकी लागत 50 लख रुपए थी उक्त कार्य के लिए आवेदक को ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से मैटेरियल सप्लाई का कार्य भी मिला था जिसका लगभग 28 लख रुपए के बिलों का भुगतान होना शेष था उक्त बिलो के भुगतान एवं बिल पास करने के लिए जब प्रार्थी उपयंत्री प्रमोद भोंडेकर से मिला तो आरोपी के द्वारा उक्त कार्य के लिए ₹50000 रिश्वत की मांग की गई जिसे आज दिनांक को आरोपी के निवास स्थान में ₹30000 रिश्वती राशि लेते हुए लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा पकड़ा गया टीम में dsp नीतू त्रिपाठी लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, इंस्पेक्टर भूपेंद्र दीवान एवं 5 अन्य सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ा! आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है!l