Monday, December 1, 2025

समनापुर पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार,धर्म परिवर्तन कराने का आरोप,सभी ग्राम दिवारी निवासी।

सेवाजोहार (डिंडोरी):- डिंडोरी जिले में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 27/04/2024 को प्रार्थी अंगद सिंह पिता आशाराम मरावी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना समनापुर जिला डिण्डौरी (म.प्र.) के द्वारा अपने साथी अंगद बनवासी, दिनेश्वर राजपूत, शिवम पाठक के साथ थाना आकर लिखित आवेदन पत्र करन सिंह मरावी निवासी दिवारी एवं उसके साथियो के द्वारा प्रलोभन देकर ईसाई धर्म परिवर्तन कराने के संबंध में दिया गया था । जिसको समनापुर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए करन सिंह मरावी एवं उसके साथियो के खिलाफ थाना समनापुर में अपराध क्रमांक 210/2024 धारा 153-ए,295-ए,34 ताहि. 3,5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कायमी उपरान्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बजाग के मार्गदर्शन में निरी. कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर के नेतृत्व में उपनिरी. पारस यादव, प्रआर0 297 कृष्णपाल सिंह, प्रआर. 171 अमित पाण्डेय, प्रआर. 365 भारतलाल बसन्त, आर0 362 आशीष घरडे, आर. 78 सियाराम मरकाम, आर० 32 अरविन्द मार्को, चालक आर. 382 हेमन्त नखाते के द्वारा सतर्कता एवं तत्परता के साथ थाना में पंजीबध्द अपराध के आरोपी करन सिंह पिता कल्ठु सिंह मरावी, संजय मरकाम पिता बलदेव सिंह, संतोष पिता अजीत परस्ते, छोटा सिंह पिता बारेलाल धुर्वे, प्रमोद सिंह पिता प्यारेलाल धुर्वे, अमित पिता प्यारेलाल धुर्वे सभी निवासी ग्राम दिवारी का पता तलाश कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपियो के पास से तीन मोटर सायकल क्रमशः प्रमोद धुर्वे से होण्डा साईन काले ग्रे रंग की मोटर सायकल क्र. एमपी 20 जेड डी 2283, संजय मरकाम से होण्डा साईन काले सिल्वर रंग की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 51 जेड सी 1226 एवं करन सिंह मरावी से एचएफ डीलक्स लाल काले रंग की मोटर सायकल क्रमांक एमपी 52 एम सी 5492 एवं ईसाई धर्म परिवर्तन कराने संबंधी दस्तावेज पुस्तक, कापी, डायरी तथा आरोपियो के पास से मोबाईल फोन जप्त किया गया। वही न्यायालय डिण्डौरी न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे