दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):– आम जनता पिटती रहे,चीखती रहे चिल्लाती रहे लेकिन तब तक आबकारी विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगती लेकिन जब मीडिया में ख़बर प्रमुखता से प्रकाशित होती है और पत्रकारों के सवालों से आबकारी अधिकारी घिर जाते है तब कुर्सी का मोह छूटता है और विभाग का अमला जांच के लिए घटना इस्थल के लिए निकलता है। ऐसा ही कुछ बुधवार की दोपहर और शाम को देखने को मिला जब समनापुर के अंग्रेजी शराब दुकान के गुर्गे एक 34 वर्षीय व्यक्ति आशीष कुमार को मार मार कर अधमरा कर देते है केवल इस बात के लिए कि अंग्रेजी दुकान से एमडी विस्की का क्वाटर महंगे दामों पर क्यों बिक रहा हैं? आशीष कुमार की इस्थिति फिलहाल कल से कुछ ठीक हैं जिसे जान से मारने की नियत से शराब ठेकेदार समनापुर के गुर्गे हमला किए थे। जिन पर समनापुर पुलिस ने एहसान करते हुए औपचारिकता धारा पूरी कर जांच शुरू कर दी है और अपनी वाहन चेकिंग अभियान में जुट गई है जो समनापुर डिंडोरी मार्ग पर नान डिंडोरी के पास देखने को मिला लेकिन आरोपित को समनापुर थाना में बिठालने की हिमाकत तक नहीं हुई और न ही कोई प्रेस जानकारी मीडिया को इससे जुड़ी जानकारी दी गई।
वही जिला मुख्यालय से आबकारी अधिकारी मंशा राम उइके जरूर घटना की सूचना सेवाजोहार टीम द्वारा दिए जाने के बाद समनापुर अंग्रेजी शराब दुकान पहुंचे और हिदायत देकर ऐसी रेट लिस्ट दुकान के बाहर चस्पा करवा कर इति श्री कर लिए अगर उन्ही से शराब का रेट पूछा जाए की क्या लिखा है सूची में तो शायद न बता पाएंगे। ऐसे अधिकारी जिले में है धन्य है डिंडोरी और मस्त है शराब ठेकेदार और उनके गुर्गे।
आक्रोश में समनापुर
घटना को लेकर समनापुर और पड़रिया गांव के लोगो में आक्रोश व्याप्त हैं,लोकल के व्यक्ति को इतनी बेरहमी से मारा गया है बाहरी आपराधिक युवकों के द्वारा यह बात सुनकर हर कोई गुस्से में है। अगर जल्द पुलिस द्वारा शांति बैठक कर मामले को लेकर उचित संदेश आमजन को नहीं दिया गया की आगे से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नही होगी ,तो भी बड़ी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
शराब दुकान में पूरी जनता बुलडोजर चलवा दे अच्छा मेसेज जाएगा,,