मौके पर ASI महेंद्र बागरी ने तोड़ा दम :
सेवाजोहार (डेस्क):- मप्र के शहडोल में अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने एएसआई को कुचल दिया जिसके चलते मौके पर हुई एएसआई महेंद्र बागरी की दर्दनाक मौत। फरार वारंटी को पकड़ने गए थे एएसआई बागरी उनके साथ 2 अन्य पुलिसकर्मी भी साथ में थे मौजूद। तभी सामने से आ रहा था अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर जिसे एएसआई ने रोकने का प्रयास किया था। चलते ट्रैक्टर से नीचे कूद गया चालक फिर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एएसआई बागरी को कुचल दिया,जहाँ मौके पर एएसआई महेंद्र बागरी की मौत हो गई, ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौली गांव की घटना बताई जा रही है। हाल में रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफियाओ ने ट्रेक्टर से कुचल कर दी थी हत्या,2 दिन पूर्व इसी क्षेत्र में खनिज टीम के साथ हुई थी बदसलूकी, अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले गया था खनन माफिया, खनिज विभाग की शिकायत के बाद 24 घंटे बाद पुलिस ने की था एफआईआर…
वही ASI की मौत के बाद ADG डीसी सागर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है आरोपी ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार कर लिया गया है वही ट्रैक्टर मालिक फरार है जिसके ऊपर 30 हजार रु का इनाम घोषित किया गया है।
बहरहाल इस दर्दनाक घटना के बाद से पुलिस महकमे में आक्रोश व्याप्त है। शहडोल में पनप रहे रेत माफिया के हौसले को नास्तेनाबूत करने का समय आ गया है ताकि दोबारा इस तरह के दर्दनाक घटना न घटित हो सके।