दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मेहदवानी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक आदिवासी किसान के खेत में बने घर में अचानक आग लगने से ग्रहस्ती समित समान जलकर खाक हो गया ।वही घर में 4 साल का नन्हा मासूम दिव्यांग था और दो बैल बंधे हुए थे वह भी इस आग की चपेट में आ गए । घटना की वजह जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। वही मेहदवानी पुलिस जांच में जुटी हुई है। जिले की इस दर्दनाक घटना को जिसने सुना वही सहम गया।
जानकारी अनुसार जिले के मेहदवानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भुरका में आदिवासी किसान हीरा उईके खेत के पास बने घर में जो घास और लकड़ी का बना था ,ग्रहस्ती का सामान रखा हुआ था,उसमे दो बैल बंधे हुए थे और दिव्यांग 4 साल का चंदन राज भी मौजूद था। चंदन के पिता गांव कठोतिया किसी काम से गए हुए थे और मां भी घर से बाहर थी ,दादा पानी लेने गए हुए थे,इसी दौरान घर में शाम के करीब 5 बजे अचानक आग लग गई जिसकी चपेट में आने से मासूम चंदन और दो बैल चपेट में जो जिंदा जलकर खाक हो गए।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। किसान हीरा उईके के तीन बच्चे थे जिनमे चंदन दूसरे नंबर का बेटा था और दिव्यांग था।
घटना की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम में एसडीओपी मुकेश अभिद्रा , टी आई पीडी मोंगरे, एस आई राजेंद्र हरदहा, एस आई शिशांक श्रीवास्तव पहुंचे जिन्हे खेत के पास बने घर में कच्चा मार्ग होने से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना पुलिस को करना पड़ा।