मंडला से अरविंद सोनी की रिपोर्ट
सेवाजोहार (मंडला ):- -ड्राइवर का कंडक्टर ने ट्रक से बाहर कूद कर बचाई अपनी जान। ककैया डोलोमाइट खदान से डोलोमाइट भरकर निकला था ट्रक जो रेक पॉइंट चिराईडोंगरी जा रहा था। लेकिन अचानक ग्राम पंचायत अमझर के पास ट्रक में आग लग गई जिसे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई
ट्रक में लगी आग जो इतनी भयानक हो गई है कि सामने के टायरों में आग लग गई है जिसके कारण सामने के दोनों टायर ब्लास्ट हो गए ।जब ग्रामीणों ने इस भयानक स्थिति को देख कर नगर परिषद बम्हनी बंजर और पुलिस थाना बम्हनी को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुँची दमकल कर्मियों ने भी अपनी जान को जोखिम ने डालते हुए आग पर नियंत्रण पाया ट्रक आग में जल कर खाख हो गया और किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।