योगेंद्र (बॉबी) बर्मन की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी):- नगर के पुल पार से एक ऐसी फोटो सामने आई हैं जो अपने आप में कई सवाल खड़े करती है। एक ट्रैक्टर की ट्राली में कुंटलो से सरिया खुले तौर पर ले जाया जाता दिखा। जिसे न तो ढका गया था और न ही चेतावनी संदेश लगा हुआ था। अगर पीछे से कोई भी बाइक या कार अचानक से आती है और ट्रैक्टर चालक सामने से किसी को बचाने ब्रेक लगाता है तब की इस्थिति में ट्राली में रखी सरिया की चपेट में कोई भी वाहन चालक आ सकता है जिसकी जान पर बन आ सकती है।
हालाकि देवरा मार्ग पर पुल पार ऐसे रोजाना नजारे लोहा सीमेंट की दुकानों से लोड सरिया के देखें जा सकते हैं, ऐसे वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही तो बरती ही जा रही है साथ ही दुर्घटना को सीधे आमंत्रण भी दिया जा रहा है। डिंडोरी यातायात विभाग को चाहिए की ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही कर कड़ी समझाइश देनी चाहिए ताकि कोई घटना या दुर्घटना घटित न हो सकें।