Thursday, October 16, 2025

कुलस्ते की जीत में चौकाने वाली जानकारी ! ऐसे बने मंडला के सिंह इज किंग 

दीपक ताम्रकार की रिपोर्ट

सेवाजोहार (मंडला/डिंडोरी):- कांग्रेस के कद्दावर नेता और डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो जो गलती करते गए वो वो कमजोरी भाजपा लपकती गई। ओमकार सिंह मरकाम की मनमानी से नाराज कांग्रेस के सामान्य,ओबीसी और आदिवासी वर्ग के नेताओ ने न सिर्फ पार्टी से किनारा कर लिया बल्कि भाजपा जॉइन कर ली और जिन्होंने जॉइन नही किया वे कांग्रेस के आदिवासी वोट बैंक पर सेंध लगाने का काम शुरू कर चुके थे। इधर लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा मण्डल से लेकर बूथ इस्तर तक अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत कर रही थी उधर कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामे नेताओ ने ओमकार सिंह मरकाम की जमीन हिलाना शुरू कर दिए। इन सभी को फ्री हैंड छोड़ा था फग्गन सिंह कुलस्ते ने जो कभी गौड़वाना पार्टी का सहारा चुनाव में लिया करते थे।

चंद्रकला ने अमरपुर ब्लाक में की सेंधमारी

चंद्रकला परस्ते पूरे लोकसभा चुनाव में शांत ऊपरी तौर पर दिखाई दी। न कोई बैठक,न कोई चुनावी दौरा और न ही कोई चुनावी सभा आखिर ऐसे कैसे ,चंद्रकला चुनाव में शांत या यूं कहें अज्ञात वास में रही लेकिन असलियत तो यह रही कि चंद्रकला लंबे समय से ओमकार सिंह मरकाम से अन्य नेताओं की तरह उनकी मनमानी के चलते नाराज चल रही रही, इसकी जानकारी पार्टी आलाकमान को पूर्व में दे चुकी थी लेकिन कोई असर इसका नही दिखा।उधर मंडला में भाजपा नेत्री व कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके के संपर्क में चंद्रकला पहले से थी जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान ही रणनीति बनाना शुरू कर दिया था। ऐसे में फग्गन सिंह कुलस्ते ने अमरपुर ब्लॉक के अधिकांश गाँव मे चंद्रकला परस्ते को फ्री हैंड छोड़ दिया था। जिसका असर चुनाव के रिजल्ट में दिखाई दिया। जो लोकसभा चुनाव में गड्डा कांग्रेस से भाजपा को मिलता था वह भर गया। वही रुदेश परस्ते बजाग और समनापुर ब्लॉक में वंदना कुलस्ते के साथ दिनरात मेहनत कर रहे थे। रुदेश ने विशेष रणनीति के तहत बैगाचक में घुसकर कांग्रेस के वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी की वही भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया अपने मंडल से लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के परंपरागत वोटरों को जोड़ कर रखने में कामयाब रहे।

मंच में चंद्रकला को फग्गन और संपतिया ने पहनाया जीत का माला

भाजपा कार्यालय मंडला पहुँची चंद्रकला परस्ते को देख हर कोई हैरत में पड़ गया। सभी यही सोचने लगे कि चंद्रकला परस्ते आखिर भाजपा कार्यालय में कैसे ,लेकिन उसी दौरान कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने उन्हें मंच में न सिर्फ बुलाया बल्कि मंच में ही फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ दोनो भाजपा नेताओं ने चंद्रकला को फूलों की माला पहनाकर मंडला सीट में भाजपा की जीत की बधाई दी।

कुलस्ते के धैर्य ने किया कमाल

स्वभाव से सुपर कूल फग्गन सिंह कुलस्ते लंबे समय से मंडला संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है लेकिन कई ऐसे महत्वपूर्व कार्य है जो विकास की दृष्टि से अधूरे है ,यही वजह रही है कि कुलस्ते को जनता की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा,लेकिन कुलस्ते ने धैर्यता के साथ शांति से विधानसभा चुनाव में हार का सबक लेते हुए लोकसभा मंडला का चुनाव लड़ा और अप्रत्याशित जीत हासिल की । इस जीत में उनकी बेटी वंदना संजय कुशराम का महत्वपूर्ण योगदान है। जिन्होंने डिंडोरी जिले के शहपुरा और डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र में हर चुनावी गतिविधियों में पैनी नजर जमाते हुए कांग्रेस के वोट बैंक में गहरा घात किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे