सेवाजोहार (मंडला):- मंडला जिले के निवास में भाजपा नेता व जनपद उपाध्यक्ष पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगा है पीड़िता ने पुलिस थाना में शिकायत की है कि शादी का झांसा देकर घनश्याम सूर्यवंशी जो कि जनपद उपाध्यक्ष है पिछले दो वर्ष तक बलात्कार किया गया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है जांच के बाद बीजाडांडी पुलिस ने धारा 376, 376/2n और 506 के तहत मामला दर्ज किया है
पीड़िता ने बीजाडांडी थाना में आवेदन देकर शिकायत किया कि निवास जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी भाजपा नेता हैं और मैं भी आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई थी इसी बीच पीड़िता की आरोपी से मुलाकात हुई आरोपी ने पहले नौकरी दिलाने की पेशकश की थी दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात होती रही आरोपी घनश्याम सूर्यवंशी व्दारा पीड़िता को शादी करने का प्रस्ताव भी दिया गया जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकात और बातचीत बहुत ज्यादा बढ़ गई पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि 10/3/22 को आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा उस दिन पीड़िता की मां घर में नहीं थी आरोपी ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और शादी करने का वादा कर चला गया चूंकि आरोपी ने शादी का वादा किया था इसलिए पीड़िता ने मां को यह बात नहीं बताई उसके बाद लगातार दो साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा पीड़िता का कहना है कि अब वो आठ माह की गर्भवती हो गई है और जब उससे शादी करने को कहा तो जान से मारने की धमकी देने लगा शादी से इंकार करने लगा।
हालाकि की सूत्रों से जानकारी मिली है की आरोपित घनश्याम सूर्यवंशी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है जिसकी तलाश में बीजाडांडी पुलिस लगी हुई।
Bahut dukh ki baat he
Ggp jinda baad Jai sewa jai badadev jai Gondwana