सेवाजोहार(मंडला):- मंडला जिला मुख्यालय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मुस्लिम समाज के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप कर सिवनी जिला में गौवंश हत्या कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से किये गए घिनोने कृत्य पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाज ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व जिला सिवनी के धनोरा व धूमा थाना अंतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा लगभग 50 से अधिक गौवंश की हत्या कर नदी व जंगलों में फेंका गया है जो कि इनकी क्रूर मानसिकता को दर्शाता है। इन्होंने ऐसी घटना हमारे हिन्दू भाइयो की आस्था को ठेस पहुँचाया है। मुस्लिम समाज इस घटना का कड़े शब्दों में निंदा करता है। इस घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने व समाज मे मतभेद पैदा करने का षड्यंत्र प्रतीत होता है। अतः मुस्लिम समाज प्रशासन से मांग करता है कि घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि कोई दोबारा ऐसी वारदात को अंजाम देने से पहले सो बार सोचे।