सेवाजोहार (डिंडोरी): – सोमवार को विप्र समाज जिला डिंडोरी द्वारा मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल के नाम विप्र समाज के जिला अध्यक्ष सुधीर दत्त तिवारी डिंडोरी के नेतृत्व में विज्ञापन सोपा गया जिसमें यह कहा गया कि सिवनी जिले में गोवंश के वरवर्ता करने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई हो इन्होंने शांत वातावरण को जहरीला और सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने के उद्देश्य से इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है इस कारण से इन असामाजिक तत्वों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई हो डिंडोरी विप्र समाज मैं इस कृत की कड़ी निंदा करते हुए जिला अध्यक्ष सुधीर दत्त तिवारी,संरक्षक सदस्य दुष्यंत बबलू पाठक ,संरक्षक सदस्य सुरेंद्र दुबे, संरक्षक सदस्य राजेंद्र पाठक महा मंत्री डिंपल दीक्षित, सतीश मिश्रा, गणेश पांडे जयंत पाठक नितिन शुक्ला विप्र बंधुओ ने आज कलेक्ट पहुंच कर ज्ञापन सोपा है