सेवाजोहार (डिंडौरी) : कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी गई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला ने लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गए 61 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। आवेदन पत्रों की सुनवाई कर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
जनसुनवाई में आज मेघा चौहान ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उनका पति अंचल चौहान बीते एक माह से लापता है, मेघा ने पति की तलाश की गुहार लगाई। अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला ने एसडीओपी को उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार से आवेदिका ईशा बनवासी ने आवेदन देकर बताया कि उनके पिता स्व. गनेशा बनवासी सहायक शिक्षक थे, जिनकी मृत्यु पश्चात जनजाति कार्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति का प्रकरण बहुत दिनों से लंबित है। अतः अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र दिलाने की मांग की। अपर कलेक्टर शुक्ला ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को उक्त प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदिका सुम्मा बाई पति नैनेसिंह निवासी तेंदूमेर मोहतरा ने मुड़की जलाशय में डूब में जमीन का मुआबजा राशि की मांग की। जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार डिंडौरी को इस प्रकरण का निराकरण मुआबजा प्रदान करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा राशन वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, मजदूरी भुगतान सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए। इन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया गया, जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय सीमा दे दी गई है। साथ ही जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारियों को निराकरण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराने भी कहा गया है।