Monday, December 1, 2025

अन्य राजस्व निरीक्षक चेत जाए,ताली बजाबजाकार नशे की हालत में रुपयों की मांग राजस्व निरीक्षक को पड़ी भारी,कलेक्टर ने निपटाया।

सेवाजोहार (डिंडोरी):- शराब का सेवन कर शासकीय विभाग में नोकरी करने वाले अधिकारी कर्मचारी यह भी नही सोचते की उनकी इस हरकत से विभाग और सरकार की छवि पर क्या प्रभाव पड़ेगा। लेकिन ऊपरी कमाई की लत जिन्हे एक बार लग जाती है तो वे अपनी सैलरी के अतिरिक्त आय के भरोसे ही जीवन ऐश से गुजारना चाहते है,लेकिन शायद उन्हें यह पता नही रहता है ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं आती जब पड़ती है तो नाम पद सम्मान सब चला जाता है।

आदिवासी जिला डिंडोरी के बजाग तहसील क्षेत्र की गाड़ासरई में पदस्थ राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा का एक वीडियो शराब के नशे में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें में अपने घर पर चड्डी और बनियान पहने शराब के नशे में किसान से बदतमीजी से बात करते हुए सीमांकन के बदले रूपयो की मांग कर रहे है।
फिर क्या था मामला कलेक्टर डिंडोरी विकास मिश्रा के पास पहुंचा और लिखा गई ओमप्रकाश वर्मा की तुरंत आगामी दिनों के लिए कुंडली अब निलंबन के बाद किस मुंह से अब आम जनता के बीच पहुंचे राजस्व निरीक्षक।

ओमप्रकाश वर्मा, राजस्व निरीक्षक, रा.नि.मं. गाडासरई का शराब के नशे में किसान से अभद्रत्तापूर्ण व्यवहार किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें वे शराब के नशे में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते पाये गये हैं। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बजाग के द्वारा भी प्रतिवेदन पेश कर तत्संबंध में इस कार्यालय को अवगत कराया गया है। वर्मा का यह कृत्य अशोभनीय कृत्य की श्रेणी में आकर म.प्र. सिविल सेवाएं (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के अंतर्गत घोर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसके अलावा राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान भी उनका कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है।

अतः उपरोक्त कृत्य के लिये वर्मा को म.प्र. सिविल सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबनकाल उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षक, भू-अभिलेख, डिण्डौरी होगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Weather Data Source: Wettervorhersage 14 tage
Latest news
अन्य खबरे