बजाग से कमलेश पाठक
सेवाजोहार (डिंडोरी/बजाग ):– मुख्यालय बजाग में रैली के माध्यम से लोगों को दिया गया संदेश देते हुए कहा कि मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने का दिया गया संदेश
निरंतर नशा करने से अपराध बढ़ रहे है मादक पदार्थ और गुटका तंबाकू जैसे अनेक नशे के सेवन से सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा देखने को मिलता है।
इस दौरान महिलाओं ने रैली निकाली और नशापान नहीं करने की शपथ दिलाई
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रशासन निरंतर जागरूकता रैली निकालकर नशा से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं
इस अभियान के तहत प्रशासन निरंतर जागरूकता रैलियां निकाल रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को बजाग थाना में थाना प्रभारी बी, के, पंडोरिया एवं महिला सेल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के सहयोग से रैली निकाली गई, जिसमें थाना बजाग से पुलिस स्टाफ ग्राम रक्षा समिति शामिल रहे और बच्चों से लेकर बुजुर्गों को भी नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिए
जागरूकता रैली थाना बजाग से बस स्टैंड तक निकाला गया,
गांव के हर नागरिक को नशे से बचाने का काम करेंगे।
गांव को नशा मुक्त करेंगे।
देश को नशा मुक्त करने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
नशा समाज को खोखला कर देता है। युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है। अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो हर घर परिवार में लड़ाई झगडे और भी अनेक प्रकार से परिवार में बाधा बन जाएंगे इस लिए सभी को नशें से दूर रहने का संदेश दिया गया।।