सेवाजोहार (मंडला):- विश्वप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क जहाँ बड़ी संख्या में जंगली वन्य जीव है। यही वजह है कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में देश सहित विदेश से पर्यटकों का हुजूम लगा रहता है। लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने,तनाव दूर करने कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पहुँचते है और जंगल के भीतर की हलचल को करीब से जानते है।
30 जून से बंद हो जाएगा कान्हा पार्क
बारिश के चलते कान्हा नेशनल पार्क 30 जून से बंद हो जाएगा। 1 अक्सेटूबर पुनः पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। इस बीच बारिश के मौसम में जहाँ जंगल और वन्य जीव के दीदार नही हो सकेंगे। देशी और विदेशी सैलानियों को 3 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। 30 जून के आते तक जून महीने में कान्हा पार्क की बुकिंग फुल चल रही है। पर्यटकों के रोजाना बड़ी संख्या में आने का सिलसिला जारी है। तो वही बाघ महावीर और बाघिन नीलम रोजाना पर्यटकों को आसानी से कई पॉइंट में दिखाई दे रहे है। आकर्षक और मनमोहक दिखने वाले खूंखार कान्हा पार्क के बाघ पर्यटकों की पहली पसंद होते है जिन्हें एक नजर देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से कान्हा पार्क पहुँच रहे है।
वीडियो देखे :-
पर्यटकों का पैसा वसूल
इन दिनों जून के अंत मे बाघ महावीर और बाघिन नीलम,सुनैना,जूनियर बजरंग, बड़े ही आसानी से किसली जोन ,कान्हा मैदान, मुक्की जॉन बाबा ठहगा तालाब, चौथा किलोमीटर सहित अन्य पॉइंट में दिख रहे है। जिसके चलते पर्यटकों का पैसा वसूल हो रहा हैं।