मंडला से दीपक ताम्रकार
सेवाजोहार (मंडला):– मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला मंडला में रुक रुक कर हो रही बारिश से जहाँ नर्मदा के पानी का कलर मटमैला हो गया है तो वही सहस्त्रधारा में कई धारा निकल पड़ी है। यही असल समय रहता है जब सहत्रधारा अपने पूरे शबाब पर आ जाता है।
सहत्रधारा जहाँ कई धार अपने स्वरूप में बारिश के चलते आ जाते है इन दृश्यों को कैद करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सहत्रधारा उमड़ रही है। लोग अपने परिवार,बच्चें और दोस्तो के साथ खाने पीने का सामान लेकर सहस्त्रधारा पहुँच रहे है और घंटो बैठ कर मनोरम दृश्य को कैमरे में कैद कर रहे है।
रील्स बनाने वालों की लगी जमघट
सहत्रधारा सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम और फेसबुक में रील बनाने वालों के लिए आकर्षक और सुंदर व्यू दे रहा है जहाँ अलग अलग चट्टानी क्षेत्र से धारा को देखा जा रहा है तो कोई रील बनाने के लिए न्यू लुक में जा रहा है। यही कारण है कि सहत्रधारा के प्रति लोगों का आकर्षक बारिश के शुरुआती दिनों में बढ़ता जा रहा है।
सावधानी जरूरी है
चूंकि सहत्रधारा चट्टानों से घिरा होने के चलते आसपास सुरक्षा से संबंधित कोई उपाय नही है तो इस लिहाज से अपनी सुरक्षा लोगो को स्वयं ही करनी जरूरी है। लोगों पर निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती जरूर की जानी चाहिए ताकि सेल्फी के चक्कर मे कोई अपनी जान से खिलवाड़ न कर सके