कमलेश पाठक की रिपोर्ट
सेवाजोहार (डिंडोरी – बजाग):- जिले के थाना बजाग के सारंगपुर आवास टोला के भडभडी टोला का मामला जहां पर सुबह 4 बजे करीबन 8 वर्ष के बच्चे रवि किशन पिता भान सिंह धुर्वे को सांप ने काट लिया और लगभग 6 बजे तक बच्चे की सर्प काटने से मौत हो गई.
गर्मी और बारिश होने के कारण पूरा परिवार जमीन पर सोया हुआ था, और लाइट की महिनों से परेशानी अंधेरे में पूरा परिवार सोया तभी सांप ने मासूम को काट लिया. जिसके बाद परिजन को रोने की आवाज आई सभी लोग इकट्ठे हो गए आस पड़ोस में भी जानकारी लगी ।
पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गए गया गांव में कोई साधन नहीं था ,जब तक लोगों की मदद से जानकारी दी जाती समय अधिक हो गया और जहर बच्चे के पूरे शरीर में फ़ैल गया था । जब तक पुलिस टीम और वाहन पहुंचती उससे पहले ही मासूम की मृत्यु हो चुकी थी। भवानी टोला के निवासी आए दिन लाइट की समस्यायों से जूझ रहे हैं और अनेकों बार समस्यायों को लेकर बिजली विभाग में जानकारी दिए परन्तु लाइट की समस्याया से निजात नहीं मिल पाया और पूरे गांव के लोगों को अंधेरे में ही रहना पड रहा ।
जहां अनेक जहरीले कीड़े मकोड़े सहित सांपों का डर बना रहता है परन्तु मजबूर गांव के लोगों को परिवार सहित अंधेर में ही रहना पड़ता है । पूरा परिवार अंधेरे में सो रहा था उसी बीच जहरीले सांप ने 8 वर्ष के बच्चे रवि किशन को काट लिया और उसकी मौत हो गई जैसे ही जानकारी लगी तत्काल ही थाना बजाग पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई पंचनामा तैयार कर पीएम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है ।