सेवाजोहार (डिंडोरी):– डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत जोगी टिकरिया पुल के पहले गांगपुर मार्ग इस्थित गोरक्ष नाथ राधा कृष्ण मंदिर में बने कमरे में एक तेरह साल के बालक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बाबा सूरज नाथ की गैर मौजूदगी में बालक की मौत होने से मामला गर्मा गया। वही बाबा सुरजनाथ ने मंदिर पहुंचते ही सूचना डिंडोरी पुलिस को दी और हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हर एंगल में जांच शुरू कर दी है।
बाबा सूरजनाथ के बताइए अनुसार तेरह वर्षीय गोविंद उर्फ गणेश यादव बीते चार सालो से उनके साथ रह कर पढ़ाई कर रहा था। रविवार की सुबह बाबा सूरजनाथ काम से कही गए हुए थे,मंदिर लौटे तो देखा कि अचेत अवस्था में गोविंद सामने कमरे के पलंग में लेटा हुआ है, नाडी छूने पर जब कुछ समझ नहीं आया तो बाबा ने इसकी सूचना आसपास के लोगों सहित डिंडोरी कोतवाली पुलिस को दी। मंदिर पहुंची डिंडोरी कोतवाली पुलिस हर एंगल से जांच शुरू का कर दी है।