सेवाजोहार (डिंडोरी):– संतोष कुमार पिता तीरथ साहू आयु 37 वर्ष निवासी ग्राम बिलगांव ने डिंडोरी कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसुनवाई में आवेदन देकर अपनी समस्या बताई है। संतोष कुमार का आरोप है की अनावेदक द्रोपत साहू पिता द्वारिका साहू आयु 58 वर्ष एवं राजेश साहू पिता द्रोपत साहू आयु 32 वर्ष के द्वारा उसकी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। संतोष का कहना है की उस के नाम से पैत्रिक भूमि ग्राम बिलगाव माल पटवारी हल्का नं. 39 रा.नि.म शाहपुरा तह. शाहपुरा जिला डिण्डौरी मे स्थित खसरा 598, रकवा 0.28 हेक्ट भूमि स्थित है तथा उससे लगी शासकीय भूमि 597 रकवा 0.15 हैं. भूमि स्थित है जिसमे अनावेदकगणो के द्वारा बल पूर्वक मेरे उक्त भूमियो को कब्जा कर रहा है जिससे क्षुब्ध होकर सीमांकन के लिये आवेदन तहसीलदार के समक्ष आवेदन दिनाक 24.07.2023 को दिया गया था किन्तु हल्का पटवारी एवं तहसीलदार शाहपुरा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। पटवारी के द्वारा कब्जा छोडवाने के नाम पर मुझ आवेदक से 15000 रूपये लिया और बोला तहसीलदार व अन्य अधिकारियो के देने पडता है किन्तु आवेदन पर कोई कार्यवाही नही किया है जिससे क्षुब्ध होकर आपके समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर रहा हूँ। मुझ आवेदक के उक्त भूमि को अनावेदकगणो के द्वारा बल पूर्व कब्जा कर लिये है जिससे मुझ आवेदक के द्वारा बनी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है और मना करने पर एक राय होकर गाली गलौच कर मार पीट करने के लिये अमादा होते है व जान से मार देने की धमकी देते है तथा मुझ आवेदक के द्वारा थाना शहपुरा मे रिपोर्ट दर्ज किया गया किन्तु थाना प्रभारी द्वारा कोई जॉच नहीं किया जा रहा है जिससे अनावेदक के होसला ओर भी बुलन्द होता जा रहा है एवं तहसीलदार के द्वारा भी कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है जिससे मै आवेदक अपने पैत्रिक भूमि से वंचित हो रहा हूँ उक्त भूमि पर मुझ आवेदक को भारी क्षति करित हो रहा है जिस से क्षुब्द होकर आपके समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर रहा है
संतोष ने निवेदन कर मांग की है कि आवेदन पत्र स्वीकार करते हुये खसरा 598, रकवा 0.28 हेक्ट भूमि स्थित है तथा उससे लगी शासकीय भूमि 597 रकवा 0. 15 हैं. भूमि को अनावेदकगणो से कब्जा हटाये जाने की दया करे ।