मामला ग्राम पंचायत भवन के बाउण्ड्रीवाल निर्माण में वित्तीय अनियमितता का
सेवाजोहार (डिंडोरी):- मंगलवार के दिन आयोजित कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में ग्राम डांडविदयपुर के ग्रामीण पहुंचे। जिनके द्वारा ग्राम पंचायत दांडविदयपुर के पंचायत भवन की बाउण्ड्री निर्माण कार्य जिसकी लागत 3 लाख 57 हजार रूपये है की जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन पत्र के माध्यम से जानकारी दी है की बाउंड्रीवाल जिसकी तकनीकी स्वीकृति क्रमांक 51/दिनांक 09.06.2023 पं.ह.नं. 45 एवं खसरा नं. 53 ग्राम मुड़की में 50 मीटर में निर्माण कार्य होना था किन्तु पंचायत सरपंच, सचिव एवं कार्यपालन यंत्री द्वारा केवल 28 मीटर निर्माण कार्य ही कराया गया है एवं संपूर्ण राशि का फर्जी बिल (हिन्दुस्तान ट्रेडर्स) बनाकर आहरण कर लिया गया है। उसी प्रकार से अन्य प्रकार वित्तीय अनियमितताएँ ग्राम पंचायत द्वारा लगातार की जाती रहीं है। इस संबंध में ग्राम पंचायत पंचो एवं नागरिकों द्वारा पूँछे जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा धमकाया जाता है एवं जानकारी प्रदान नहीं की जाती।
ग्रामवासियों ने मांग की है कि उचित जांच करते हुए कार्यवाही की जाए।