सेवाजोहार:- बाबा नीम करौली, कैचीधाम को लेकर सोशल मीडिया में कतिपय लोग अपने हित स्वार्थ के लिए सोशल मीडिया में झूठी और भ्रामक जानकारी बाबा के भक्तों को दे रहे है।इसी को लेकर श्री कैची हनुमान मंदिर तथा आश्रम ट्रस्ट ने एक प्रेस नोट जारी किया है।
अनन्त विभूषित श्री नीम करौली महाराज जी एवं श्री सिद्धी माँ की अपार कृपा के फलस्वरूप इस वर्ष के स्थापना दिवस १५ जून २०२४ को निम्नलिखित अनूठे कार्य सम्पन्न किए गए :-
१) श्री कैंची हनुमान मंदिर और आश्रम ट्रस्ट ने कैंची मंदिर की निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन और लॉन्च कियाः https:/shreckainchimandiruust.org
श्री कैची मंदिर से संबंधित अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम के लिंक जल्द ही इस वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे।
यह ट्रस्ट कैंची मंदिर और आश्रम के संबंध में सभी संपतियों के प्रशासन के लिए सरकार दद्वारा अधिसूचित एकमात्र निकाय है। यह ट्रस्ट कैंची मंदिर और आश्रम के संबंध में सभी मुद्दों पर संचार के लिए एकमात्र प्राधिकरण है। मंदिर समिति एवं प्रशासन के संज्ञान में आया के निहित स्वार्थी तत्व सोशल मीडिया और संचार के विभिन्न चैनलों एवं माध्यमों द्वारा झूठी सूचनाएं गढ़ रहे हैं और भक्तों को गुमराह कर रहे हैं। विभिन्न प्रकार की सलाह या सूचना फैलाई जा रही है जो पूर्ण रूप से असत्य है, गलत है।
इस जटिल समस्या के सुधार के लिए मंदिर समिति ने अपनी संचालित एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट चलाने का फैसला किया। इस website एवं अन्य social media platforms (Facebook, YouTube, Instagram, Twitter) के माध्यम से हम भक्तों और श्रद्धालुओं को सही, सटीक और प्रमाणित जानकारी साझा करेंगे।
२) पर्यावरण की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए मन्दिर ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि स्थापना दिवस के भण्डारे में, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं, हम प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। मन्दिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में जल को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया। पर्यावरण की दृष्टि से प्लास्टिक की पानी की बोतलों के बहिष्कार के कदम की सफलता पर अनेक लोगों को गहरा सन्देह था विशेषकर भक्तों के सैलाब को ध्यान में रखते हुए। परन्तु श्री माँ महाराज जी की अटूट कृपा से यह कदम सफल रहा और पर्यावरण की दृष्टि से इसे सराहा गया। मन्दिर ट्रस्ट एवं प्रशासन का अथक प्रयास रहेगा कि मन्दिर क्षेत्र को धीरे धीरे प्लास्टिक मुक्त कर दिया जाये।
आलोक चोपड़ा
आलोक चोपड़ा 18 जून 24
सचिव