मंडला से अरविंद सोनी की रिपोर्ट
सेवाजोहार (मंडला): मप्र के आदिवासी जिला मंडला के ग्राम ठरका में डायरिया के प्रकोप से 20 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए है। जिन्हें पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी में भर्ती कराया गया और आराम न लगने पर जिला चिकित्सालय मंडला रिफर किया गया है। जानकारी के अनुसार ठरका ग्राम PHE मंत्री संपतिया उइके का ग्रह ग्राम है जहाँ दूषित पानी पीने से ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है। वही जानकारी पर बम्हनी की स्वास्थ्य टीम ठरका गाँव पहुँचकर बीमार ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवा रही है।
वीडियो यूट्यूब पर :-
: इस पूरे मामले में बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के BMO डॉ संतोष मरावी का कहना है कि शनिवार की शाम से गाँव ठरका से उल्टी दस्त की शिकायत मिली थी। जानकारी मिलने पर हमारी टीम गाँव आई और यहाँ पता चला कि काफी लोगो को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है। मरीज ज्यादातर सामान्य थे और जो गंभीर मरीज थे उन्हें मंडला जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है। जिला चिकित्सालय में 14 और बम्हनी में 1 भर्ती है। ग्रामीणों के बताए अनुसार दूषित पानी पीने से बीमारी फैली है। समस्या को लेकर गांव में टीम तैनात कर दी गई है।
बहरहाल मामला PHE मंत्री के गांव से जुड़ा है तो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तेजी से डायरिया पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास तेज का दी है। वही चुनावी प्रचार के दौरान भी मंत्री संपतिया उईके पूरे मामले में नजर बनाए हुए है और जिला प्रशासन को भी निर्देश दी है।